सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में हर दिन कोरोना के मामले में लगातार वृद्धि देखी जा रही है. कोरोना के नए मामले जहां बुधवार देर शाम तक 77 था वहीं गुरूवार की देर शाम जारी रिपोर्ट में बढ़कर 132 हो गया. मतलब बिहार में अब कुल एक्टिव केस की संख्या 333 हो चुकी है. यही नहीं राजधानी पटना के एक युवक में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन की पुष्टि हुई है. जानकारी अनुसार स्वास्थ्य विभाग ने पटना के किदवईपुरी इलाके के एक मरीज में ओमिक्रोन वेरिएंट पाया है. 26 वर्षीय युवक की रिपोर्ट जीनोम सिक्वेंसिंग में पॉजिटिव आई है जिसकी ना सिर्फ जिला प्रशासन को सूचना दी गई है, बल्कि अलर्ट भी किया गया है.
बताया जाता है कि पॉजिटिव मिले युवक का भाई हाल ही में यूके से दिल्ली लौटा था, जहां वह भाई से मिलने दिल्ली गया था और उसके सम्पर्क में आने के बाद ही युवक ओमिक्रोन पॉजिटिव हुआ है. अधिकारियों की माने तो दिल्ली में विदेश से लौटे भाई की भी जांच पहले कराई गई थी और उसमें भी ओमिक्रोन की पुष्टि हुई थी, जिसके बाद पॉजिटिव पाए जाने पर उसे तुरंत दिल्ली प्रशासन ने वहीं क्वारंटीन करा दिया था. जाहिर है इस एक मामले के सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हडकंप मच गया. जिलाधिकारी ने सिविल सर्जन पटना को सर्विलांस टीम का गठन करने का आदेश दे दिया है. युवक के संपर्क में जितने भी लोग आए हैं, सबकी कोरोना टेस्टिंग की जाएगी.
Comments are closed.