सिटी पोस्ट लाइव: कोरोना संक्रमण को लेकर एक तरफ मुख्यमंत्री जहां, लगातार लोगों से कोरोना गाइडलाइन्स का पालन करने की अपील कर रहे हैं वहीं, दूसरी तरफ लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. लोग लगातार इसकी धज्जियां उड़ाने में लगे हुए हैं. इसी क्रम में खबर वैशाली जिले है जहां DJ पर बाराती वाले जमकर नाचे. यह मामला जिले के राघोपुर क्षेत्र के जुड़ावनपुर थाना के चकसिंगार पंचायत के शिवनगर लंटा टोला की है. इस दौरान हर्ष फायरिंग भी की गयी.
जहां कोरोना को देखते हुए शादी-विवाह में DJ पर पाबंदी है वहीं धमौन से बारात आती है और शिवनगर लंटा टोला गांव में लड़की वालों के तरफ से और गांव के कुछ बाहुबली जिसमें लड़की के चाचा शराब की नशें की धुत DJ ही नहीं बल्कि अवैध हथियारों से सैकड़ों फायरिंग की जाती है. इस दौरान सैकड़ों लोगों की भीड़ जुटी, लोगों ने ना तो मास्क ही लगाना ज़रूरी समझा और न ही सामाजिक दूरी का पालन करना. सभा लोग मग्न होकर नियमों का उल्लंघन करते हुए DJ पर झूम रहे हैं.
बता दें कि, मुख्यमंत्री नितीश कुमार द्वारा लॉकडाउन का आदेश देने के साथ ही अन्य जरूरी गाइडलाइन्स भी जारी किया गया था. इसके साथ ही ट्विटर के जरिये मुख्यमंत्री ने खुद लोगों से शादी विवाह जैसे कार्यक्रमों को टालने की अपील की थी. साथ ही अगर ऐसे कार्यक्रम होते हैं तो गाइडलाइन्स का सख्ती पालन करने का आदेश दिया था लेकीन, यहां तो नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है.
Comments are closed.