सिटी पोस्ट लाइवः बिहार के सियासी गलियारों में भी कोरोना की एंट्री हो चुकी है। बिहार के कई बड़े नेताओं को कोरोना पाॅजिटिव पाया गया है और यह लिस्ट लगातार लंबी हो रही है। अब बिहार विधान परिषद के कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह की कोरोना रिपोर्ट पाॅजिटिव आयी है। कोरोना संक्रमित पाये जाने के बाद अवधेश नारायण सिंह को एम्स में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक कार्यकारी सभापति के अलावे उनकी पत्नी, एवं कई अन्य सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाये गए हैं।बताया जाता है कि कुल 7 लोग पॉजिटिव मिले हैं। जबकि परिवार के दूसरे लोगों और दूसरे करीबियों की रिपोर्ट का इंतजार चल रहा है। परिवार के करीबियों ने बताया कि सभी को पटना एम्स में भर्ती कराया गया है.
इधर विधान परिषद के सभापति के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद इसके चपेटे में कई राजनेता आ सकते हैं। 1 जुलाई को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी अवधेश नारायण सिंह के संपर्क में आए थे।मुख्यमंत्री के ठीक बगल में विधान परिषद सभापति मौजूद थे. वहीं अवधेश नारायण सिंह के बगल में विधानसभा अध्यक्ष विजय चैधरी मौजूद थे।
Comments are closed.