सिटी पोस्ट लाइव :मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लगातार दो दिनों तक कोरोना क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप के साथ बैठक करने के बाद एक बड़ा फैसला लिया है.अब बिहार में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए शाम 6 बजे से कर्फ्यू लागू किया जाएगा. इसकी पालन के लिए सख्ती बरती जाएगी. इसके लिए सभी डीएम और एसपी को निर्देश दे दिया गया है. अब शादी समारोह में भी कम संख्या में लोग शामिल होंगे. शादी समारोह में 50 लोग और दाह संस्कार में अधिकतम 25 लोग शामिल हो सकेंगे. हालांकि बिहार में फिलहाल लॉकडाउन नहीं लगेगा.
प्रत्यय अमृत ने बताया कि शाम छह बजे के बजाए 4 बजे ही दुकाने बंद हो जायेंगी. कल से ही बंद होंगी. शाम का कर्फ्यू अब रात 9 बजे की बजाए शाम 6 बजे से सुबह 6 बजे तक रहेगा. भीड़ वाले बाजारों को डीएम बंद करा सकते हैं या दूसरे जगह शिफ्ट कर सकते हैं.शादी समारोह में सिर्फ पचास लोग रहेंगे. शादी में कर्फ्यू रात 10 बजे से प्रभावी होगा। डीजे पर पूर्णतः बैन रहेगा. कोरोना से मरने वालों का सरकारी खर्च पर अंंतिम संस्कार होगा.अँतिम संस्कार में 20 लोग रहेंगे. ऑफिस में 25 फीसदी उपस्थिति पर काम होगा और शाम चार बजे ही बंद करना होगा. रेस्टोरेंट में रात 9 बजे तक खाना ले जाने की अनुमति होगी. सार्वजनिक परिवहन में पचास फीसदी सीटों पर ही यात्री को बैठाना होगा.
गौरतलब है कि बिहार में कोरोना का संक्रमण लगातार सुपर सोनिक रफ़्तार से बढ़ता जा रहा है.मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार और बुधवार को लगातार क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक की.माना जा रहा था कि इस बैठक में लॉकडाउन को लेकर कोई बड़ा फैसला हो सकता है.लेकिन अभी केवल इवनिंग कर्फ्यू लगाने का ही फैसला किया गया है.गौरतलब है कि बिहार में संक्रमण और उससे होनेवाली मौतों की रफ़्तार बहुत तेज है.
Comments are closed.