City Post Live
NEWS 24x7

Covishield की दो डोज के बाद भी Covaxin भी लगवा रहे लोग

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : देश में कोरोना वैक्सीन की अभी किल्लत है लेकिन ऐसे लोगों की कमी भी नहीं है जो कोविशील्ड (Covishield) के दो डोज लेने के बाद कोवैक्सीन (Covaxin) भी लगवा रहे हैं. ये लोग दोनों कंपनियों की कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए अलग-अलग फोन नंबर और आईडी का इस्तेमाल कर रहे हैं. हालांकि जब स्वास्थ्य अधिकारियों को इसकी भनक लगी तो मामले की जांच शुरू हो गई. वहीं डॉक्टरों को इसका पता वहीं, जब एक्सपर्ट्स से इसके परिणाम के बारे में पूछा गया तो उन्होंने इस पर चिंता जाहिर करते हुए बताया कि दोनों वैक्सीन शरीर को मिलने पर क्या प्रतिक्रिया होगी, इस बात की जानकारी नहीं है.

कर्नाटक के कोविड टेक्निकल एडवाइजरी कमेटी के सदस्य और सीनियर वायरोलॉजिस्ट डॉक्टर वी रवि का कहना है, ‘यह शुद्ध लालच है.’ इस तरह से वे वैक्सीन और दूसरे के कोविड से सुरक्षित होने के मौके छीन रहे हैं. यह एक बड़ी चूक है, लोगों को ऐसा नहीं करना चाहिए. उन्होंने कहा कि हमें यह भी नहीं मालूम की जब दोनों वैक्सीन शरीर के अंदर मिल जाएंगी, तो क्या होगा. ‘ये हालात सीधे सिस्टम में गलती की ओर इशारा कर रही है. अगर सरकार केवल एक फोटो आईडी पर सहमति देती, तो यह परेशानी सामने नहीं आती, ऐसा करना जीन्स को प्रभावित कर सकता है. इस बात का कोई सबूत नहीं कि ऐसा करने से इम्यूनिटी ज्यादा बढ़ेगी या सुरक्षा दोगुनी हो जाएगी.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.