City Post Live
NEWS 24x7

बिहार में महामारी का महास्कोर 450, बक्सर की 1 और 6 साल की बच्ची को कोरोना

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

बिहार में महामारी का महास्कोर 450, बक्सर की 1 और 6 साल की बच्ची को कोरोना

सिटी पोस्ट लाइवः बिहार में कोरोना की रफ्तार आज तेज है। दिन के तीन अपडेट जारी हो चुके हैं और इस तीसरे अपडेट के बाद बिहार में कोरेाना संक्रमितों की संख्या 450 हो गयी है। बक्सर की 1 साल और 6 साल की बच्ची में भी कोरोना का संक्रमण पाया गया है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से शुक्रवार को तीसरी अपडेट जारी की गई है.

स्वास्थ्य विभाग की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक आरा के नाला रोड में 46 साल का एक मरीज कोरोना पोजिटिव पाया गया है. भोजपुर में अब एक दर्जन मरीज कोरोना पोजिटिव हो गए हैं. इसके साथ ही कैमूर के चैनपुर में कोरोना की चेन टूटने का नाम नहीं ले रही है. यहां दो दर्जन कोरोना पोजिटिव मरीज हो गए हैं. यहां से भी आज 6 पोजिटिव मरीज सामने आये हैं. बक्सर जिले के नया भोजपुर से सबसे ज्यादा 11 नए मरीज सामने आये हैं. इस जिले में अब कोरोना मरीजों की संख्या 51 हो गई है

.इससे पहले शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी दो नए अपडेट के मुताबिक 7 मरीजों की पुष्टि की गई थी. जिसमें नालंदा और रोहतास के मरीज शामिल हैं. नालंदा जिले के करमुबिघा गांव से 30 साला का एक मरीज मिला है. 6 मरीज रोहतास जिले के सासाराम के रहने वाले बताये जा रहे हैं. इन मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि होते ही स्वास्थ्य विभाग इसके चेन को तलाशने में जुट गया है.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.