City Post Live
NEWS 24x7

कोरोना के नियमों का खुलकर उल्लंघन कर रहे है वाहन चालक, आपदा को बना रहे हैं अवसर

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव : देश भर में लोग जहां कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर बेहद परेशान हैं, वहीं इस पर नियंत्रण के लिए लॉकडाउन लगा कर कोरोना का चैन तोड़ने के लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकार बेहद सक्रिय हैं। वायरस पर काबू पाने के लिए वाहन चलाने के पचास फीसदी यात्रियों के साथ ही वाहन चलाने की छूट दी गई है। लेकिन वाहन परिचालन के नियमों की अब यही 50 फीसदी की छूट बस संचालको के लिए अवसर बन बैठा है और बस संचालक मनमाने तरीके से रुपयों की उगाही करने में लगे है।

बताते चलें कि शेखपुरा से पटना का किराया 220 रुपया लिया जा रहा है और 50 फीसदी की जगह बसों में पैसेंजर को भेड़ बकरियों की तरह ठूंस-ठूंस कर भरा जा रहा है, और दोगुना राशि की भी उगाही की जा रही है। बसों में न सोशल डिस्टेंस का पालन है न मास्क का प्रयोग ,जबकि बस के आगे में लिखवा कर रख लिया गया है बिना मास्क के प्रवेश वर्जित है. खैर यह तो पटना जाने वाले यात्रियों की कहानी है, राजगीर और लक्खीसराय तक जाने वाली बसों में भी बस संचालक के द्वारा दोगुनी राशि वसूली जा रही है. यात्री ने मीडिया से कहा है कि एक सीट के नाम पर दोगुनी राशि बस में ली जा रही है लेकिन दोनों सीट पर पैसेंजर बैठाया जा रहा है.

बस मालिक मनमाने तरीके से बस चला रहे हैं लेकिन यात्रा करना भी जरूरी है. इसलिए हम लोग भी ज्यादा कुछ नहीं बोल पाते हैं. ऐसे में शेखपुरा परिवहन विभाग अपनी घोर निंद्रा से जाग नहीं रहा है और न ही ऐसे वाहनों पर कोई कार्रवाई नजर आ रही है. ऐसे में कोरोना संक्रमण को बढ़ावा देने में जिला के परिवहन विभाग का योगदान क्यों नहीं माना जाय. जरूरत है कि सरकार इस मसले को संज्ञान में ले और कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं करने वाले वाहन चालकों और नियम का पालन नहीं करवाने बाले अधिकारियों पर भी सख्त से सख्त कार्रवाई हो.

शेखपुरा से धीरज कुमार की रिपोर्ट

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.