सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के भागलपुर जिले से कोरोना के संक्रमण से जुडी एक बड़ी खबर आ रही है.भागलपुर के डीएम प्रणव कुमार (DM Pranav Kumar) भी कोरोना (Corona) की चपेट में आ गये हैं. डीएम प्रणव कुमार की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. डीएम प्रणव कुमार को जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल के चिकित्सकों ने समुचित इलाज के लिए पटना भेजे जाने का परामर्श दिया है.
डीएम को कोरोना के समुचित इलाज के लिए पटना ले जाने की तैयारी की जा रही है.गौरतलब है कि भागलपुर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. अबतक जिले में 950 से अधिक मरीज मिल चुके हैं. पिछले चार दिनों की बात करें तो जिले में कोरोना के 272 नये मरीज मिले हैं. 8 जुलाई को 50, 9 जुलाई को 63, 10 जुलाई को 84 और आज जिले में 75 नये संक्रमित मिले. आज मिले मरीजों में डीएम प्रणव कुमार भी शामिल हैं.
जानकारी के अनुसार जिलाधिकारी में कोरोना के कुछ लक्षण पाए गए थे, जिसके बाद डीएम समेत एसएसपी एवं अन्य अधिकारियों का सैंपल जांच के लिए लिया गया था. शनिवार को डीएम की रिपोर्ट पॉजिटिव आई. इससे समाहरणालय में खलबली मच गई. जिलाधिकारी को इलाज के लिए उच्चतर संस्थान जाने के लिए परामर्श दिया गया है. तबतक उनका कामकाज अपर समाहर्ता राजेश झा संभालेंगे.
गौरतलब है कि बिहार हर रोज कोरोना का बिस्फोट हो रहा है.भागलपुर जिले में भी भयंकर रूप कोरोना ले चूका है.इसकी चपेट में स्वास्थ्यकर्मी, पुलिसकर्मी समेत विश्वविद्यालय के अधिकारी भी चुके हैं. नवगछिया थाना के थानेदार और जवान संक्रमित पाये गये.अब डीएम के संक्रमित पाए जाने के बाद प्रशासनिक महकमे में हडकंप मचा हुआ है.
Comments are closed.