City Post Live
NEWS 24x7

DGP ने थानाप्रभारी को किया सलाम, डीजीपी और पुलिस वाले के बीच क्या क्या हुई बातचीत..

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

DGP ने थानाप्रभारी को किया सलाम, डीजीपी और पुलिस वाले के बीच क्या क्या हुई बातचीत..

सिटी पोस्ट लाइव : लॉक डाउन के बीच ड्यूटी पर तैनात अपने पुलिसकर्मियों के साथ बिहार के डीजीपी लगातार संवाद कायम कर रहे हैं. कोरोना वायरियर्स के रूप में तैनात  बिहार पुलिस के जवानों अधिकारियों से बात कर डीजीपी उनका हौसला अफजाई कर रहे हैं. चाहे वह पुलिस के पदाधिकारी हों या कोई जवान वह कभी भी किसी भी वक्त कॉल कर उनसे लॉकडाउन का अनुपालन से लेकर पर्सनल हाल-चाल की जानकारी लेते रहते हैं.

डीजीपी ने बुधवार को मुंगेर के जमालपुर थाना के एसआई रंजन कुमार से भी बातचीत की.पेश है  डीजीपी और थाना प्रभारी के बीच की बातचीत का मजमून-

डीजीपी ने कहा….

नमस्कार मैं बिहार डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे बोल रहा हूं…

थानाध्यक्ष- जय हिंद सर..

डीजीपी- आप रंजन बोल रहे हैं… थानाध्यक्ष- जी सर…

डीजीपी-  रेड जॉन जमालपुर के थाना प्रभारी हैं आप…

थानाध्यक्ष- जी सर…

डीजीपी- आप इंस्पेक्टर है या सब इंस्पेक्टर..

थानाध्यक्ष- सब इंस्पेक्टर है सर.. डीजीपी- कौन सा बैच है आपका..

थानाध्यक्ष- सर 2009 बैच है…. डीजीपी- कैसा चल रहा है लॉकडाउन आपका…

थानाध्यक्ष- सर लॉकडाउन का पूर्णता पालन किया जा रहा है… डीजीपी- कंटेंटमेंट जॉन का समाचार बताइए…

थानाध्यक्ष- सर जमालपुर के 3 किलोमीटर एरिया को बेरिकेटिंग लगाकर सील बंद कर दिया गया है जिसमें 24 घंटे हमारे पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति है…

डीजीपी- क्या पूरे एरिया को पूरी तरह से सील किया गया है कोई बाहर नहीं आ पा रहा है ना…. थानाध्यक्ष- नहीं सर कोई नहीं जा रहा है.

डीजीपी- कोई भीतर एक्टिविटी नहीं हो रही है ना…

थानाध्यक्ष- नहीं सर किसी प्रकार की कोई एक्टिविटी नहीं हो रही है….

डीजीपी- आपके बारे में पता चला है कि आप बहुत अच्छा काम कर रहे हैं और आपके थाने में 100 से ऊपर पॉजिटिव केस आए हैं पता है ना…

थानाध्यक्ष- जी सर…

डीजीपी- आप अभी एक नंबर पर हैं अभी बिहार में जो की बहुत खतरनाक स्थिति है और आप थाना प्रभारी हैं तो यह आपकी जिम्मेदारी बनती है…

थानाध्यक्ष- जी सर…

डीजीपी- किन्हीं लोगों ने बताया हमको कि आप बहुत मुस्तैदी से संभाले हुए हैं और मुंगेर में अब एक भी बढ़ने नहीं दीजिएगा…

थानाध्यक्ष- सर एकदम नहीं बढ़ेगा…

डीजीपी- अब नहीं बढ़ेगा इस का अश्वासन है ना….

थानाध्यक्ष- जी सर…

डीजीपी ने कहा आपके एसपी अच्छा काम कर रही है, आपके डीआईजी अच्छा काम कर रहे हैं, लेकिन आप भी बहुत अच्छा काम कर रहे हैं, हम आप लोगों के अच्छे काम को सलाम करने के लिए ही फोन किए थे, उन्होंने कहा इसी मुस्तैदी से जमे रहना है और कोरोना को हराना है, किसी मजबूर लाचार बीमार की भी सहायता करनी है .उसके बाद उन्होंने एक अभिभावक के तौर पर थानाध्यक्ष रंजन कुमार से उनके परिवार के लोगों के बारे में बात की, थानाध्यक्ष ने कहा कि उनकी पत्नी पटना में है. डीजीपी ने हालचाल पूछा और कहा कि कोई तकलीफ हो तो हमें बताइएगा इसके साथ उन्होंने अभिभावक के तौर पर थानाध्यक्ष को सलाह दी कि पत्नी दूर है, तो हमेशा बात करते रहें और हालचाल की जानकारी लेते रहा करें.

गौरतलब है कि जमालपुर थाना अध्यक्ष रंजन कुमार के साथ-साथ उनकी पत्नी भी एक डॉक्टर हैं, जो पटना के अस्पताल में कार्यरत हैं और कोरोना मरीजों का इलाज कर रही हैं.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.