सिटी पोस्ट लाइव :लॉकडाउन के वावजूद पटना में कोरोना का आंकड़ा एक हजार के पार हो गया है. गुरुवार को 1485 मरीज मिले. मौत के आंकड़े में कमी आई है. चार बड़े सरकारी अस्पतालों में 21 मौतें हुईं. सबसे अधिक एनएमसीएच में आठ मरीजों की मौत हुई.आईजीआईएमएस में तीन, पीएमसीएच में चार और एम्स में छह मरीजों की मौत हुई., अस्पताल से ठीक होकर घर लौटने वाले मरीजों की संख्या भी बढ़ी है. एम्स से 29, एनएमसीएच से 15, आईजीआईएमएस से 13 और पीएमसीएच से 7 मरीज ठीक होकर घर लौटे.
लॉकडाउन के बाद से एक्टिव मरीजों की संख्या में लगातार कमी आ रही है. 5 मई को 17782 एक्टिव मरीज थे. 13 मई को घटकर 14310 हो गए हैं. 8 दिन में 3472 एक्टिव मरीज कम हुए हैं. अभी पटना सदर प्रखंड में 10042, फुलवारी में 841, दानापुर में 706, बाढ़ में 557, संपतचक में 374, बख्तियारपुर में 254 और बिहटा प्रखंड में 148 एक्टिव मरीज हैं. यानी, 12922 एक्टिव मरीज 7 प्रखंडों ही हैं. शेष 16 प्रखंडों में 1388 मरीज हैं.बढ़ते संक्रमण को ध्यान में रखते हुए सरकार ने 25 मई तक के लिए लॉकडाउन बढ़ा दिया है.
Comments are closed.