सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के छपरा जिले के छपरा सदर अस्पताल के कुछ डॉक्टरों के साथ जिले के सिविल सर्जन तथा सदर अस्पताल के उपाधीक्षक भी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. सिविल सर्जन माधवेश्वर झा (Civil Surgeon Madheshwar Jha) को फिलहाल होम आइसोलेशन में रखा गया है. सदर अस्पताल के करीब दो दर्जन चिकित्साकर्मी पहले ही पॉजिटिव पाए गए थे जिसके बाद यहां ओपीडी और कई अन्य सेवाएं ठप पड़ी हुई हैं. सिविल सर्जन के कोरोना वायरस के संक्रमण के शिकार होने के बाद एसीएमओ डॉ सरोज सिंह को प्रभार सौंपा गया है. उपाधीक्षक का प्रभार सदर अस्पताल के के वरिय चिकित्सा पदाधिकारी को सौंपा गया है.
जिले में कोरोना पाजिटिव पाए गए लोंगों में शहर के कई प्रसिद्ध किराना, फल, चिकेन व्यवसाई तथा मिठाई दुकानदार भी शामिल हैं. जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी ज्ञानेश्वर प्रकाश ने बताया कि जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण के शिकार नये पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट कंपाइल नहीं किया गया है. उन्होंने कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण किसी की मौत होने की भी पुष्टि नहीं की है.जिले में अब तक कोरोनावायरस के संक्रमण के कारण 14 लोगों की मौत हो चुकी है.
जिले में कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है. सरकारी कर्मचारी पदाधिकारी से लेकर व्यवसाई तक इसके संक्रमण के शिकार हो रहे हैं. कई बैंकों में कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने के कारण ताला लग गया है और कामकाज बाधित हो गया है. भारतीय स्टेट बैंक के मुख्य शाखा, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ इंडिया आदि बैंकों में ताला लगा है.
गौरतलब है कि सारण जिले में रविवार तक कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 664 थी जबकि सोमवार को यह संख्या बढ़कर 763 हो गयी. रविवार को जिले के मकेर तथा तलैया में एक-एक व्यक्तियों की मौत कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण हो गई थी. पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंक्शन के रेलवे अस्पताल, रेल थाना, कोचिंग डिपो ऑफिसर कार्यालय, सोनपुर डीआरएम कार्यालय, सोनपुर रेलवे अस्पताल तथा रेल थाना एवं आरपीएफ समेत अन्य विभागों के कर्मी कोरोना वायरस के संक्रमण के शिकार पाए गए हैं.कोरोना के बढ़ते संक्रमण और हो र्ही मौतों से लोग दहशत में हैं.
Comments are closed.