सिटी पोस्ट लाइव : राजधानी पटना में कोरोना के बाद अब डेंगू कोहराम मचा रहा है. सोमवार को एक साथ 13 नए डेंगू पीड़ित मिले हैं. इनमें से 11 पीएमसीएच और दो अन्य अस्पतालों में मिले. पटना में अब डेंगू पीड़ितों की संख्या 112 पर पहुंच गई है. हालांकि, सिविल सर्जन कार्यालय को मिली सूची के अनुसार इनकी संख्या 99 पर ही है. बता दें डेंगू का प्रकोप धीरे-धीरे शहर के सभी हिस्से में फैलता जा रहा है. दानापुर से लेकर पटना सिटी तक के लगभग सभी मोहल्ले में डेंगू के मरीज मिलने लगे हैं। सोमवार को मिले संक्रमितों में से कई शास्त्रीनगर, राजीवनगर, पाटलिपुत्रा कॉलोनी, कदमकुआं, राजेंद्रनगर जैसे नए इलाके से भी है.
वहीं पटना सिटी, अगमकुआं, महेंद्रू, बाजार समिति, मुसल्लहपुर हाट, विजय नगर, खगौल और गोला रोड से भी डेंगू के मरीज सामने आ रहे हैं। पहले से डेंगू प्रभावित मोहल्लों न्यू पाटलिपुत्रा कॉलोनी, इंद्रपुरी, शिवपुरी, पटेलनगर, एजी कॉलोनी, शास्त्रीनगर के अलावा कंकड़बाग से भी लगातार इक्के-दुक्के मरीज मिल रहे हैं. बता दें डेंगू भी बेहद खतरनाक बीमारी है. जो मच्छरों के काटने से फैलता है. इनमें से कुछ की तो मृत्यु तक हो जाती है. डेंगू के बुखार को हड्डी तोड़ बुखार के नाम से भी जाना जाता है जो स्वास्थ्य के लिए बहुत हानिकारक होता है.
मच्छर के द्वारा संचारित होने वाला यह बुखार कभी-कभी घातक भी सिद्ध होता है। इसके तीव्र लक्षण कभी-कभी कुछ समय बाद देखे या महसूस किए जाते हैं, हालांकि यदि इनकी समय पर पहचान कर ली जाये तब इससे बचाव या उपचार करने में मदद भी मिल सकती है. अक्सर डेंगू के लक्षण सामान्य फ्लू या वायरल बुखार से मिलते जुलते लगते हैं, इसलिए निम्न लक्षणों के आधार पर इनकी पहचान कर ली जानी चाहिए और सही पहचान के लिए तुरंत एक ब्लड टेस्ट करवा लेना चाहिए.
सामान्य रूप से देखे जाने वाले डेंगू के लक्षण:
- मांसपेशियों और जोड़ों में दर्द
- शरीर पर पड़ने वाले लाल निशान जो थोड़े समय बाद ठीक होने के बाद पुनः वापस भी आ जाते हैं
- तेज़ बुखार
- बहुत तेज़ सिर दर्द
- आँखों के पीछे दर्द
- उल्टी आना और चक्कर महसूस होना
यदि आप इनमें से कोई भी लक्षण महसूस करते हैं तब तुरंत सलाह के लिए डॉक्टर के पास जाएँ और आवश्यक इलाज शुरू करवा दें। केवल एक अच्छा डॉक्टर ही डेंगू से बचाव के हेल्दी उपाय के बारे में आपको बता सकता है। जैसे कहा भी कहा गया है कि उपाय की तुलना में बचाव अधिक अच्छा होता है, तो आइये देखते हैं कि कैसे डेंगू इन्फेक्शन से बचा जा सकता है और इस बीमारी से बचाव करते हुए एक हेल्दी लाइफस्टाल को जिया जा सकता है।
Comments are closed.