सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में अनलाक-3 को लेकर सरकार आज फैसला लेगी. कोरोना के घटते संक्रमण के बीच बाजार पाबंदियों में और छूट की उम्मीद की जा रही है. अनलाक के दो सप्ताह में भी संक्रमण दर कम रहने के कारण अनलाक-3 में थोड़ी और छूट मिलने की संभावना है. अनलाक-2 की मियाद मंगलवार की रात तक है. नया आदेश बुधवार की सुबह से प्रभावी होगा. स्कूलों और कालेजों में अब नए सत्र के लिए नामांकन शुरू होना है और इसे देखते हुए शैक्षणिक संस्थानों में धीरे-धीरे गतिविधियां बढ़ाई जा सकती हैं, हालांकि बच्चों के स्कूल आने पर अभी रोक ही रहेगी.
आज सोमवार को शाम आपदा प्रबंधन समूह की बैठक है. इस बैठक में अनलॉक 03 के गाईडलाइन पर विचार विमर्श होगा.सूत्रों के अनुसार कुछ शर्तों के साथ शापिंग माल खोलने की इजाजत दी जा सकती है. रेस्तरां व शादियों में थोड़ी छूट दी जा सकती है. स्कूल खोलने को लेकर शिक्षा मंत्री ने पिछले हफ्ते सकारात्मक बयान दिया था, लेकिन स्कूल खोलने पर फैसला जुलाई में लिये जाने की उम्मीद जताई जा रही है.
आपदा प्रबंधन समूह से पहले मुख्यालय स्तर के जिलों के डीएम से फीडबैक भी लिया जा रहा है. अफसरों का यह मानना है कि अब तक मिली छूट के बाद ही बाजार में काफी भीड़ है. ऐसे में छूट का दायरा धीरे-धीरे ही बढ़ाना ठीक होगा. शिक्षण संस्थानों के साथ अन्य बड़ी छूट के लिए कम से कम एक-दो सप्ताह और इंतजार करना होगा. अगर संक्रमण के घटने की रफ्तार यही रही तो अगले माह कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए जा सकते हैं.
Comments are closed.