सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में कोरोना (Corona) का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा. शुक्रवार को राज्य में रिकॉर्ड 1742 नए मामले सामने आने के साथ ही सरकारी महकमे में हडकंप मच गया है.बिहार में संक्रमितों की कुल संख्या 23 हजार को पार कर गई है. स्वास्थ्य विभाग (health Department ) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार एक दिन में मिलने वाले कोरोना मरीजों (Corona patients) की अब तक की सबसे बड़ी संख्या है. शुक्रवार को जिन मामलों के बारे में बताया गया इनमें से 16 जुलाई को 901 और 841 की 15 जुलाई या उससे पहले जांच की गई थी. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 23 हजार 300 हो गई है.
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार से शुक्रवार के बीच कुल 10273 सैम्पल की जांच हुई थी. इस क्रम में पटना जिले में 99 मरीजों की पुष्टि हुई है. पटना में कोरोना संक्रमितों की संख्या 3,245 हो गई है. राज्य में जो 1,742 पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं, उनमें सबसे अधिक सीवान में 122, नालंदा में 105, पटना में 99, पश्चिमी चंपारण में 98, भागलपुर में 63 तथा मुंगेर में 58 लोग शामिल हैं.
राज्य में पिछले 24 घंटे में 896 लोग स्वस्थ हुए हैं. अब तक 14,997 लोग कोविड-19 संक्रमण से स्वस्थ होकर वापस अपने घर जा चुके हैं. वर्तमान में COVID-19 के एक्टिव मरीजों की संख्या 8129 है. बिहार राज्य में कोरोना संक्रमित व्यक्तियों का रिकवरी रेट लगातार घटता जा रहा है.77 फीसदी से घटकर यह अब 64. 36 प्रतिशत तक पहुँच गया है.
बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे के कार्यालय तक कोरोना का संक्रमण पहुंच चुका है. उनके ऑफिस के 6 कर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इनमें उनका सचिव, डाटा एंट्री ऑपरेटर, कंप्यूटर ऑपरेटर शामिल है. कोरोनावायरस के बाद सभी कर्मचारियों को होम क्वारंटीन कर दिया गया है. गया जिले में एक वीडियो समेत 42 कोरोनावायरस एंड विकास पदाधिकारी विनोद कुमार के अलावा मगध विश्वविद्यालय थाना के तीन पुलिसकर्मी के साथ ही डीएसपी भी कोरोनावायरस डीएसपी भी कोरोना वायरस पाए गए हैं.
भागलपुर के कई बड़े अधिकारी कोरोना की चपेट में आ गए हैं. जिला अधिकारी डीएम डीडीसी और एडीएम के बाद अब कमिश्नर भी कोरोनावायरस हो गए गई हैं. रिपोर्ट आने के बाद वह होम क्वारंटीन हैं. गोपालगंज में नगर परिषद के चेयरमैन समेत 29 लोग कोरोनावायरस मिले हैं. सिविल कोर्ट कर्मी, फेडरल बैंक, ग्रामीण बैंक, सदर अस्पताल, सदर ब्लॉक में भी कोरोनावायरस ने दस्तक दे दी है. जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 596 हो गई है हालांकि अब तक 398 मरीज ठीक हो चुके.
Comments are closed.