मुजफ्फरपुर जिले में कोरोना की धमाकेदार एंट्री से हड़कंप, एक साथ मिले तीन पॉजिटिव.
सिटी पोस्ट लाइव : राजधानी पटना से स्वास्थ्य विभाग ने शनिवार का तीसरा करोना अपडेट जारी किया है. इसके साथ ही बिहार में ही पॉजिटिव मरीजों की संख्याबढ़कर 585 पर पहुंच गई है.स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक़ संक्रमण के तीनों मामले बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से जुड़े हुए हैं. जहां के मुसहरी इलाके में जुड़े हैं जहां के 14 साल 22 साल और 31 साल के पुरुषों में संक्रमण की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही बिहार में जिलों की संख्या बढ़कर 37 हो गई है.
गौरतलब है कि इतना बड़ा जिला होने के वावजूद मुज़फ्फरुर जिला अभीतक बचा हुआ था.एक भी पॉजिटिव केस नहीं आने के वावजूद वहां प्रशासन सख्ती के साथ लॉक डाउन का पालन करवा रहा था.लेकिन सिटी पोस्ट लाइव ने मुजफ्फरपुर के एक बड़े निजी स्कूल द्वारा एकसाथ सैकड़ों कर्मचारियों को स्कूल में बुलवाकर फिजिकल डिस्टेंसिंग की धज्जियाँ उडाये जाने का खुलासा किया था.एक भी केस नहीं मिलने से निश्चिन्त होना कितना महंगा सौदा साबित हो सकता है, इसका सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है.
Comments are closed.