City Post Live
NEWS 24x7

कोरोना के रेयर आफ्टर इफेक्ट, खाने-पीने की हर चीज से आने लगी है तेज दुर्गंध

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव : कोरोना महामारी की दूसरी लहर अब कमजोर पड़ने लगी है. लेकिन इससे उबरने वालों में जो रेयर आफ्टर इफेक्ट्स दिख रहे हैं, वो हिला देनेवाले हैं. स्वाद जाने की जगह लोगों को हर चीज से दुर्गंध आती है. चेन्नई की रहने वाली मेडिकल स्टूडेंट के अनुसार  उन्हें अपने खाने पीने की पसंदीदा चीजों में से सीवर जैसी बदबू आने लगी है. उनके मामले को जानकर विशेषज्ञ भी हैरान हैं. डॉक्टर इसे पैरोस्मिआ डिसऑर्डर बीमारी बता रहे हैं. इसमें हर चीज से बदबू आती है.

यहां तक कि आपकी पसंदीदा कॉपी सीवर के पानी जैसी बदबू देने लगती है. कोरोना से उबरे कई लोगों में ये समस्या देखने को मिली है. ये समस्या सिर्फ हिंदुस्तान में ही नहीं, बल्कि दुनिया के अलग अलग देशों में भी सामने आई है.मरीजों के अनुसार सड़ी हुई मछली की तीखी गंध आ रही है. विशेषज्ञों का कहना है कि कोरोना से उबरने के बाद आगे तीन महीने बहुत सावधानी बरतने की जरूरत होती है.

ये डिसऑर्डर किसी को भी हो सकता है. ये समस्या दो सप्ताह से लेकर 6 सप्ताह तक रह सकती है. किलपॉक मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर पी वसंतमणि ने कहा कि पैरोस्मिआ डिसऑर्डर से उबरने में काफी समय लग सकता है. कई बार तो सालों तक. इसका कोई सीधा इलाज नहीं है. चूंकि अब तक ये समस्या सीमित रहती थी, इसलिए इसपर ध्यान कम गया. लेकिन पोस्ट कोरोना रोगियों में ये समस्या ज्यादा देखने को मिल रही है.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.