सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी जारी है. एकबार फिर कोरोना 588 नए मामले सामने आये हैं. जिसके साथ ही आंकड़ा 245398 के पार पहुंच चुका है. इसके साथ ही मरने वालों का आंकड़ा 1337 हो गई. स्वास्थ्य विभाग की जानकारी के मुताबिक बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण से पटना में चार एवं अरवल जिले में एक-एक मरीज की मौत हो जाने से मृतक संख्या बढ़कर 1337 हो गयी. बिहार में संक्रमण के 588 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या 2,45,398 हो गयी है.
इसके अलावा हाल ही में इंदिरा गांधी आर्युविज्ञान संस्थान यानी आईजीआईएमएस ने पोस्ट कोविड मरीजों के लिए बड़ा फैसला लिया है. अब यहां कोरोना पॉजिटिव से निगेटिव हुए मरीजों का इलाज होगा. अस्पताल प्रबंधन ने लगातार कोविड मरीजों में मिल रही साइड इफेक्ट की शिकायतों के बाद ओपीडी मोड में इलाज करने के लिए बतौर टीम का भी गठन कर लिया है. आगामी 2 जनवरी से यहां सप्ताह में एक दिन ओपीडी चलेगा, जिसमें साइकोलॉजिस्ट, न्यूरोलॉजिस्ट, गैस्ट्रो, कार्डियोलॉजिस्ट मौजूद रहेंगे और पोस्ट कोविड मरीजों का इलाज करेंगे.
बता दें देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या कम होने लगी है. अगले दो तीन महीनों में कोरोना वैक्सीन आने की खबर के साथ धीमी होती कोरोना की रफ्तार ने लोगों को राहत जरूर दी है लेकिन कोरोना संक्रमण का संकट, अभी खत्म नहीं हुआ है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोविड-19 संक्रमण के 24,010 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 355 लोगों की मौत हुई है. नए केस सामने आने के बाद देश में अबतक कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 99 लाख 56 हजार 557 हो गई है.
Comments are closed.