सिटी पोस्ट लाइव : 16 जनवरी से कोविड- 19 यानि कोरोना से सुरक्षा को लेकर वैक्सीन की शुरुआत होनी है। इसको लेकर वैक्सीन की पहली खेप गुरुवार की देर शाम कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सदर अस्पताल पहुंच गई है। बता दें कि स्वास्थ्य विभाग एवं पुलिस विभाग के दो दो अधिकारी भागलपुर से 784 वायल यानि 7840 डोज वैक्सीन लेकर जमुई सदर अस्पताल पहुंचे हैं।
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. विमल कुमार चौधरी ने बताया कि सदर अस्पताल स्थित अपर मुख्य चिकित्सा कार्यालय कक्ष में बनाए गए विशेष शीत श्रृंखला कक्ष में उक्त वायल को सुरक्षित तापमान पर रखा गया है। 16 जनवरी को विधिवत रूप से प्रथम चरण की शुरुआत किया जाएगा। उन्होंने बताया की वर्तमान में विभाग के द्वारा सदर अस्पताल को 784 वायल दिया गया है। वही इस चरण के लिए करीब 6413 स्वास्थ्य कर्मी का निबंधन पूर्व में ही किया जा चुका है। इसे लेकर छह टीकाकरण केंद्र एवं 12 शीत श्रृंखला बनाया गया है।
जमुई से मो. अंजुम आलम की रिपोर्ट
Comments are closed.