City Post Live
NEWS 24x7

बेगूसराय में कोरोना टीकाकरण की हो गई है पूरी तैयारी, डीएम अरविंद ने बताई पूरी प्लानिंग

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : बेगूसराय में 16 जनवरी से कोरोना टीकाकरण की शुरुआत की जाएगी इसकी पूरी तैयारी कर ली गई है। इस संबंध में डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने आज प्रेस वार्ता कर कहा कि जिले के सदर अस्पताल और एक निजी अस्पताल समेत आठ जगहों पर टीकाकरण की शुरुआत की जाएगी, जिसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। रोजाना हर सेंटर पर हेल्थ वर्करों को प्रथम फेज में टीकाकरण किया जाएगा। बेगूसराय में 14098 चिकित्सक और हेल्थ वर्करों को चिन्हित किया गया है जिन्हें प्रथम फेज में टीका लगाया जाएगा।  टीका लगाने के बाद आधे घंटे तक डॉक्टरों की निगरानी में लोगों को रखा जाएगा उसके लिए हर सेंटर पर बेड लगाए गए हैं।

डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने बताया प्रत्येक लोगों को टीका के दो डोज दिए जायेंगे। पहले डोज देने के बाद 28 दिन के बाद उन्हें दूसरा डोज दिया जाएगा और 45 दिनों तक उन्हें कोरोना गाइडलाइन का पालन करना होगा तभी टीका असर दायक होगा। इसके साथ ही डीएम ने कहा कि टीका को लेकर कोई भ्रम नहीं हो इसके लिए जागरूकता भी फैलाई जा रही है साथ ही जो लोग टीका को लेकर भ्रम और अफवाह फैलायेंगे उन पर कड़ी कार्रवाई भी की जाएगी। प्रथम फेज के बाद दूसरे फेज में 50 साल से ज्यादा उम्र दराज लोगों को कोरोना का टीका लगाया जाएगा।

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.