सिटी पोस्ट लाइव :बिहार सरकार के आंकड़ों पर भरोसा करें तो लॉकडाउन के बाद कोरोना संक्रमित मरीज़ों की संख्या में तेजी से गिरावट आ रही है.राज्य में 41 दिनों के बाद सोमवार को कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 3000 के नीचे आ गया है. पिछले 24 घंटे में राज्य में 2844 नए मरीज मिले हैं. राज्य में कोरोना संक्रमण दर में भी भारी गिरावट दर्ज की गई है. ये आंकड़ा सोमवार को घटकर 2.22 फीसदी पर आ गया. रविवार को संक्रमण दर 3.01 फीसदी थी. ऐसे में 24 घंटे में इस दर में 0.79 फीसदी की कमी आई है. राज्य में 24 घंटे में कोरोना के 2844 नए संक्रमित मरीजों की पहचान की गई है. पिछले 24 घंटे में 1 लाख 28 हजार 33 सैम्पल की जांच की गई.
स्वास्थ्य विभाग की तरफ़ से जो आंकड़ा जारी किया गया है, उसके मुताबिक पटना में सर्वाधिक 490 नए संक्रमित मरीज मिले हैं. इसके अलावा औरंगाबाद में 124, बेगूसराय में 141, गया में 139, कटिहार में 132, समस्तीपुर में 201 और पश्चिमी चंपारण में 104 मरीज मिले हैं. राजधानी पटना सहित सिर्फ़ सात ऐसे जिले हैं जहां 100 से अधिक नए संक्रमित मिले हैं.गौरतलब है कि बिहार में 1 जून तक के लिए लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है.जानकारों के अनुसार संक्रमण भले कम हुआ है लेकिन खतरा कम नहीं हुआ है.अभी भी जानें बहुत जा रही हैं.अगर सोशल डिस्टेंसिंग का ठीक से पालन नहीं हुआ और मास्क का उपयोग करने में लापरवाही हुई तो फिर से संक्रमण बढ़ सकता है.
Comments are closed.