सिटी पोस्ट लाइवः जेडीयू नेता डाॅ. आलोक के परिवार के कई सदस्य कोरोना से संक्रमित हो गये हैं। उन्होंने खुद ट्वीट कर यह जानकारी दी है। अजय आलोक ने लिखा है-‘मेरी पत्नी, बेटी और बेटा तीनों कोरोना पाॅजिटिव हैं और मैं खुद भी अपने को पाॅजिटिव मानके होम क्वेरेंटाइन में हूं, राहत की बात ये हैं कि हम सभी पिछले 5 दिनों से लक्षण रहित हैं, अब अगले टेस्ट के बाद स्थिति स्पष्ट होगी। आप सब पे ईश्वर की कृपा बनी रहें।’
https://twitter.com/alok_ajay/status/1282591825685970945
इससे पहले बीजेपी एमएलसी सुनील सिंह के कोरोना संक्रमित होने की खबर आयी। बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या 16 हजार के पार चली गयी है कल बिहार में एक साथ कोरोना के 1266 नये मरीज मिले। बिहार के राजनीतिक गलियारों में भी कोरोना की एंट्री हो चुकी है। डाॅ अजय आलोक से पहले आरजेडी नेता रघुवंश प्रसाद, पूर्व सांसद पुतुल कुमारी, मंत्री विनोद कुमार सिंह, कांग्रेस विधायक आनंद शंकर, विधान परिषद के कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह, बीजेपी प्रवक्ता अरविंद कुमार सहित बिहार के कई नेता कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं।
Comments are closed.