बिहार के इन चार टीबी सेंटर्स पर भी होगी अब कोरोना की जांच.
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में कोरोना (Coronaviurs) की जांच में तेज़ी लाने के लिए अब पटना (Patna) के टीबीडीसी में भी इसकी जांच जल्द शुरू की जाएगी. टीबी की जांच (TB Centers) के लिए बनाये इस लैब में अब भारत सरकार ने कोरोना की जांच करने का आदेश जारी कर दिया है.टीबीडीसी पटना के अगमकुआं में एनएमसीएच के पास स्थित है. आईजीआईएमएस में स्थित टीबी जांच केंद्र में भी कोरोना की जांच शुरू की जाएगी. पटना के अलावा भागलपुर और दरभंगा के टीबीडीसी में भी कोरोना जांच की प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी.
टीबीडीसी के डायरेक्टर के एन सहाय का कहना है कि एक से दो दिन में भारत सरकार टेस्टिंग किट भेजेगी और फिर जांच शुरू हो जाएगी. टीबीडीसी के चारो सेंटर से हर दिन 720 सेम्पलों की जांच होगी.मालूम हो कि प्रदेश में कोविड-19 (COVID-19) से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 86 हो गई है और इससे संक्रमित दो मरीजों की मौत हो चुकी है. राज्य में शनिवार की शाम पटना की 32 वर्षीय महिला में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है. एम्स में सैंपल जांच में इस बात की पुष्टि हुई है.
Comments are closed.