सावधान बिहार! कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या पहुंची 475 के पार
सिटी पोस्ट लाइव : जिस रफ़्तार से बिहार में कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है, अगर लोगों ने सख्ती के साथ लॉक डाउन का पालन नहीं किया ,फिजिकल डिस्टेंसिंग का ख्याल नहीं रखा तो जलजला आ जाएगा. आज शनिवार को कोरोना के फिर 9 मरीज सामने आए हैं. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने जानकारी देते हुए ट्वीट किया कि इन में 6 भोजपुर के, दो कैमूर के और एक बक्सर के हैं. इसके साथ ही बिहार में कोरोना मरीजों की संक्या 475 पहुंच गई है.
आज बिहार में कोरोना से संक्रमित एक व्यक्ति की मौत हो गई है. सीतामढ़ी के 45 वर्षीय शख्स को कैंसर था और 30 अप्रैल को कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि के बाद उन्हें पीएमसीएच में भर्ती किया गया था. बिहार में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या जिलावार देखें तो मुंगेर: 95, रोहतास: 52, बक्सर: 52, पटना: 44, नालंदा: 37, सिवान: 30, कैमूर: 26, गोपालगंज: 18, भोजपुर: 12, बेगूसराय: 11, औरंगाबाद: 8, गया: 6, सारण: 6, मधुबनी: 18, सीतामढ़ी: 6, पश्चिम चंपारण: 5, भागलपुर: 5, पूर्वी चंपारण: 5, दरभंगा: 5, नवादा: 4, अरवल: 4, लखीसराय: 4, जहानाबाद: 4, वैशाली: 3, बांका: 3, मधेपुरा: 2, कटिहार: 2, शेखपुरा : 1, अररिया: 1 और पूर्णिया के एक मरीज हैं.
गौरतलब है कि कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे को देखते हुए बिहार के 38 जिलों को तीन कटेगरी में बांटा गया है. रेड जोन में पांच जिले- मुंगेर, रोहतार, बक्सर, पटना और गया हैं. वहीं ऑरेंज जोन में 20 जिले- नालंदा, कैमूर (भभुआ), सिवान, गोपालगंज, भोजपुर, बेगूसराय, औरंगाबाद, मधुबनी, पूर्वी चंपारण, भागलपुर, अरवल, सरन, नवादा, लखीसराय, बांका, वैशाली, दरभंगा, जहानाबाद, मधेपुरा और पूर्णिया जिला ऑरेंज जोन में शामिल हैं.
जबकि ग्रीन जोन में 13 जिले-शेखपुरा, अररिया, जमुई, कटिहार, खगरिया, किशनगंज, मुजफ्फरपुर, पशिचम चंपारण, सहरसा, समस्तीपुर, शिवहर, सीतामढ़ी और सुपौल जिले को ग्रीन जोन में शामिल किया गया है. गृह मंत्रालय ने एक गाइड लाइन जारी किया है जिसके तहत ये बताया गया है कि आप कौन सी गतिविधियां शुरू कर सकते हैं और किस पर पूर्ण पाबंदी रहेगी.
Comments are closed.