City Post Live
NEWS 24x7

वैशालीवाले कोरोना संक्रमित मरीज की हालत गंभीर, AIIMS के तीन मेडिकल स्टॉफ भी क्वारेंटाइन.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

वैशालीवाले कोरोना संक्रमित मरीज की हालत गंभीर, AIIMS के तीन मेडिकल स्टॉफ भी क्वारेंटाइन.

सिटी पोस्ट लाइव : वैशाली वाला कोरोना पॉजिटिव युवक जिसने पटना से लेकर वैशाली जिला में कोरोना का सबसे लम्बा चेन बना चूका है,पटना के एम्स में अभी भर्ती है. वैशाली वाले कोरोना पॉजिटव मरीज का इलाज कर रहे है एम्स के डॉक्टर नीरज अग्रवाल का कहना है कि कोरोना संक्रमित युवक की हालत काफी खराब है.उसके साथ भर्ती उसके तीनों परिजनों की हालत भी ठीक नहीं है.डॉक्टर के अनुसार युवक को आइसोलेशन वार्ड में वेंटिलेटर पर रखा गया है.

वैशाली वालो कोरोना पॉजिटिव शख्स के संपर्क में आने वाला एक डॉक्टर और तीन नर्सिंग स्टॉफ को भी क्वारेंटाइन में रखा गया है. बताया जाता है कि ये मेडिकल स्टॉफ संपर्क में आने से पहले सुरक्षा उपकरण लगाए हुए थे.जानकारी के मुताबिक एम्स में भर्ती कोरोना पॉजिटिव मरीज के तीनों रिश्तोंदारों के रिपोर्ट निगेटिव आई है. परिजनों में पत्नी और दो भाई शामिल हैं. इस मरीज का पटना के जिस निजी  अस्पताल में ईलाज हुआ था और जहाँ उसकी जांच हुई थी, उस लैब को सील कर दिया गया है.वहां के डॉक्टरों को जांच के लिए पटना के अशोका होटल में बने कोरोनटाईन सेंटर में भेंज दिया गया है.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.