City Post Live
NEWS 24x7

बिहार में कोरोना मरीज की कुल संख्या 32, मुंगेर-सिवान में सबसे ज्यादा पॉजिटिव केस.

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

बिहार में कोरोना मरीज की कुल संख्या 32, मुंगेर-सिवान में सबसे ज्यादा पॉजिटिव केस.

सिटी पोस्ट लाइव :बिहार (Bihar) में कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित लोगों की संख्या अब धीमी रफ़्तार से बढ़ रही है.अबतक राज्य में 32 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. मुंगेर निवासी एक मरीज की 21 मार्च को मौत हो गई थी. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार के अनुसार भागलपुर के एक 65 वर्षीय बुजुर्ग में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है. यह मरीज यूके से भागलपुर आया था. राज्य में सबसे अधिक मामले मुंगेर से आए हैं, जहां अब तक 7 पॉजिटिव केस मिले हैं. सीवान में 6, पटना में 5, गया में 5, गोपालगंज में 3, भागलपुर में 2, नालंदा में 2, लखीसराय में 1, बेगूसराय में 1 और सारण में 1 पॉजिटिव केस केस सामने आए हैं.

गया के जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने शनिवार को बताया कि एक अन्य व्यक्ति (37) के शुक्रवार देर रात्रि कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. डीएम ने बताया कि उक्त व्यक्ति को उसकी पत्नी से पृथक किया गया है जो पूर्व में कोरोना संक्रमित पाई गई थी.गौरतलब है कि मुंगेर निवासी एक मरीज की 21 मार्च को पटना एम्स में मौत हो गई थी. उसके शव को अंतिम संस्कार के लिए उसके परिजनों को सौंप दिए जाने के बाद उसके कोरोना वायरस संक्रमित होने की रिपोर्ट आई थी. कतर से लौटे मुंगेर निवासी उक्त मरीज के संपर्क में बीते दिनों में 64 व्यक्ति आए थे जिनमें से 55 के नमूने जांच के लिए आरएमआरआई भेजे गये थे. इन 64 लोगों में से अब तक 11 कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए हैं. बिहार में अब तक दो कोरोना संक्रमित मरीज ठीक भी हुए हैं जिन्हें अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय  के अनुसार देश में कोरोना वायरस से संक्रमण के 525 नए मामलों के सामने आने से शनिवार को कुल संख्या तीन हजार को पार कर गई है.इस बीमारी के कारण 13 और लोगों की मौत हो जाने से मृतकों की संख्या 75 तक पहुंच गई. मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार अब भी 2,784 लोग इससे संक्रमित हैं. 212 लोग ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. पिछले 24 घंटों में इस बीमारी के कारण 13 लोगों की मौत हो गई.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.