City Post Live
NEWS 24x7

बिहार में 5 दिन में बढ़े ढाई गुना कोरोना मरीज, 238 हुई संक्रमितों की संख्या

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

बिहार में 5 दिन में बढ़े ढाई गुना कोरोना मरीज, 238 हुई संक्रमितों की संख्या

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में कोरोना का संक्रमण बेकाबू हो चूका है.पिछले चार दिनों में ढाई गुना से ज्यादा संक्रमण बढ़ गया है. बिहार में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़कर 238 तक पहुँच गया है.स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी किए गए दूसरे अपडेट में 10 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है. जिसमें बिहार के कैमूर जिले से पांच बक्सर से चार और पटना से एक शख्स संक्रमित पाया गया है.कैमूर में जिन लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है वे सभी लोग पुलिस लाइन इलाके के हैं. जिसमें 3 पुरुष क्रमशः 34, 48 और 46 साल के शामिल है. जबकि 1 महिला 28 साल की संक्रमित हैं. जबकि कैमूर के ही चैनपुर इलाके में 42 साल के युवक में संक्रमण की पुष्टि हुई है.

शुक्रवार को एक दिन में कोरोना के सर्वाधिक 53 संक्रमित पाए गए थे. यह अब तक की सबसे बड़ी संख्या है. दो पटना के हैं जिनमें डाकबंगला स्थित बैंक का एक कर्मी शामिल है. सर्वाधिक 31 लोग जमालपुर (मुंगेर), दो बिहारशरीफ (नालंदा) एक अस्थावां (नालंदा), 12 बक्सर और एक बांका के बिशुनपुर, दो औरंगाबाद से जबकि मधेपुरा और सारण से एक-एक मामले सामने आए थे.इसके साथ ही शुक्रवार को मधेपुरा और औरंगाबाद से पहली बार संक्रमितों के मामले सामने आए. कोरोना प्रभावित जिलों की संख्या 20 हो गई है.

कोरोना से प्रभावित जिलों की संख्या गुरुवार तक राज्य में 18 थी. शुक्रवार को इस सूची में मधेपुरा और औरंगाबाद का नाम भी शामिल हो गया. मधेपुरा के बिहारीगंज से शुक्रवार को एक महिला कोरोना संक्रमित पाई गई है.  यह महिला फिलहाल आइजीआइएमएस में इलाज के लिए भर्ती है.  औरंगाबाद से भी दो पॉजिटिव मिले हैं. इनमें एक ओबरा और दूसरा धरमपुर का है. दोनों पुरुष हैं.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.