सिटी पोस्ट लाइव: कोरोना संक्रमण का खतरा लगातार बढ़ता नजर आ रहा है. वहीं इसे देखते हुए बिहार सरकार के द्वारा कई गाइडलाइन जारी किए गए है. सरकार के द्वारा मंदिर, मस्जिद, चर्च सहित तमाम धार्मिक स्थलों को बंद कर दिया गया है. वहीं दूसरी तरफ सरकार ने तमाम दुकानों को 7:00 बजे तक बंद करने का आदेश दिया है.
इन सबके बीच जो बड़ी खबर सामने आई है, वह राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश कार्यालय से जुड़ा है, जहां ताला लगा दिया है. पार्टी कार्यालय में मीडिया के साथ बाहरी लोगों के आने जाने पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है. अंदर जाने की अनुमति बस उन्हीं लोग को है जो प्रतिदिन पार्टी के कार्यालय के अंदर जाते हैं. इसके अलावा सभी के लिए पार्टी कार्यालय के गेट बंद कर दिए गए हैं.
बता दें कि, शनिवार को सुबह से ही पार्टी दफ्तर में सन्नाटा पसरा रहा है. इस संबंध में राजद से जुड़े लोगों ने बताया कि नए कोरोना गाइडलाइन को लेकर ऐसा किया जा रहा है. पार्टी नहीं चाहती है कि कार्यालय में बेवजह लोगों की भीड़ इकट्ठा हो. इसलिए, ऐहतियान यह कदम उठाया गया है.
Comments are closed.