City Post Live
NEWS 24x7

बढ़ रहा फिर से कोरोना संक्रमण का आंकड़ा, पिछले 24 घंटे में सामने आए 47 नए केस

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में कोरोना संक्रमण को लेकर खतरा बढ़ने लगा है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 47 नए मामले सामने आए हैं. ये आंकड़ा बेहद डराने वाला है. जिस तरह से कोरोना की रफ़्तार बढ़ रही है, इससे लगता है कि जल्द ही तीसरी लहर की दस्तक बिहार में मिल जाएगी. ये आंकड़ा पिछले 5 महीने में सबसे ज्यादा देखने को मिला है. गया में सबसे ज्‍यादा 17 संक्रमित पाए गए हैं, जबकि राजधानी पटना में कोरोना के 10 नए मामले सामने आए हैं.

पटना एक बार फिर से कोरोना संक्रमण का हॉटस्‍पॉट बनता जा रहा है. इस बीच, COVID-19 के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन का खौफ भी बढ़ता जा रहा है. प्रदेश सरकार ने हालात को देखते हुए राज्‍य के सभी पार्कों को 31 दिसंबर से 2 जनवरी तक के लिए बंद करने की घोषणा कर दी है, ताकि भीड़ को इकट्ठा होने से रोका जा सके. हालात को देखते हुए बिहार में कोरोना की संभावित तीसरी लहर को लेकर प्रशासनिक अमला अलर्ट पर है. इसके बावजूद लोगों की लापरवाही शायद कम नहीं हो रही है. इस वजह से कोरोना मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है.

राज्य में पिछले 24 घंटे में 4 महीने बाद सबसे ज्यादा 47 मरीज मिलने से हड़कंप मच गया है. गया और पटना के बाद औरंगाबाद में 4, मुंगेर में 3, मधुबनी में 1, किशनगंज में 2, जहानाबाद में 1, पूर्णिया में 1, रोहतास में 1, भागलपुर में 1 और बेगूसराय में भी 1 कोरोना संक्रमित मरीज की पुष्टि हुई है. राज्य में अब एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 155 तक पहुंच गई है.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.