City Post Live
NEWS 24x7

केंद्रीय मंत्री के सामने आरा में कोरोना संक्रमित डॉक्टर-कर्मी करेंगे परेड.

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव :बिहार के सरकारी अस्पतालों के प्रबंधन को कोरोना मरीजों से ज्यादा चिंता  केंद्रीय मंत्री के मेहमाननवाजी को लेकर है. आरा सदर अस्पताल प्रशासन का पत्र सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. आरा से सांसद और केंद्रीय मंत्री आरके सिंह कल  सदर अस्पताल का निरीक्षण करेंगे. . अस्पताल अधीक्षक ने इस संबंध में जो  आदेश जारी किया है, वह हैरान कर देनेवाला है. सदर अस्पताल के अधीक्षक के पत्र में ये लिखा है- चाहे आप कोरोना मरीज ही क्यों ना हो लेकिन आपको ड्रेस कोड में अस्पताल आना होगा.

24 अप्रैल को केंद्रीय मंत्री आरके सिंह का सदर अस्पताल आरा में निरीक्षण कार्यक्रम प्रस्तावित है. इस आलोक में सदर अस्पताल के सभी चिकित्सा पदाधिकारी एवं कर्मचारी (कोरोना संक्रमित) सहित को आदेश दिया जाता है कि ड्रेस कोड में उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे. सभी कोरोना संक्रमित चिकित्सा पदाधिकारी एवं कर्मचारी का rt-pcr जांच किया जाना है. स समय उपस्थिति होना सुनिश्चित करें. अनुपस्थित पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

आरा सदर अस्पताल के अधीक्षक के इस पत्र पर बिहार आईएमए ने भी हैरानी जताई है.आईएम ए के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अजय कुमार ने कहा है कि क्या कोरोना संक्रमित डॉक्टरों और कर्मियों को मंत्री से मिलने के लिए बुलाया जा रहा है?इस तरह से मंत्री के सामने डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मियों के परेड कराये जाने का क्या मतलब है?

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.