आउट ऑफ़ कंट्रोल होता जा रहा है बिहार में कोरोना, बेगूसराय में मिले 9 नए केस
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में कोरोना संक्रमण के मामले आउट ऑफ़ कंट्रोल होता जा रहा है. जहां सुबह तक यह आंकड़ा साढ़े सात सौ के पास था वो अब बढ़कर 761 हो चुका है. बता दें आज बिहार में जो 12 नए केस मिले हैं उनमें सबसे ज्यादा नौ बेगूसराय से हैं जबकि दरभंगा में 2 मरीजों में इस वायरस की पुष्टि हुई है वहीं सुपौल का भी एक शख्स पॉजिटिव पाया गया है.
बता दें इस बीच सरकार के लिए एक और मुसीबत ये है कि दूसरे प्रदेशों से बिहार आ रहे प्रवासियों की जांच सुनिश्चित करना. क्योंकि बिहार में फ़िलहाल टेस्ट करने की क्षमता बेहद कम है. ऐसे में हजारों की तादात में जब प्रवासी बिहार पहुंचेंगे तो खतरा और बढ़ जायेगा. जाहिर है सोमवार को 53 केस सामने आए थे.
वहीं प्रवासी मजदूरों के जो टेस्ट सामने आए हैं उनमें भी कईयों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. अबतक मजदूरों की बात करें तो 200 के लगभग सिर्फ मजदूर कोरोना संक्रमण के शिकार हैं. अबतक बिहार में इस बीमारी से 6 लोगों की मौत भी हो चुकी है. ऐसे में ये कहना की कोरोना बिहार में कंट्रोल में है तो ये झूठ होगा.
Comments are closed.