City Post Live
NEWS 24x7

बिहार में COVID-19 के 916 एक्टिव केस, 753 हैं प्रवासी मजदूर.

एक बार फिर से मिले 24 कोरोना संक्रमित, संख्या पहुंच गई 1519, उड़ गई है बिहार सरकार की नींद .

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

 

सिटी पोस्ट लाइव :बिहार में कोरोना बेलगाम हो चूका है.देश की तुलना में बिहार में कोरोना का रफ़्तार दोगुना ज्यादा होने से सरकार की नींद उडी हुई है. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से मंगलवार की देर शाम जारी तीसरी  रिपोर्ट के अनुसार 24 नए मामलों के साथ बिहार में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 1519 पहुंच गई है.

सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग के सचिव ने आज कहा कि  हाल के दिनों में प्रवासी लोगों के लगातार आने से चुनौतियां भी बढ़ी है. स्वास्थ्य विभाग के सचिव ने. स्वास्थ्य विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह ने कहा कि बिहार में अब तक कोरोना संक्रमण के 50563 जांच किए जा चुके हैं, जिनमें से 1459 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. यानी कुल जांच का 2.95 फीसदी लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि बिहार में लगातार टेस्टिंग क्षमता बढ़ाई जा रही है, अब कुल 14 जगहों पर जांच केन्द्र कार्य कर रहे हैं. 3 मई के बाद आए 14910 प्रवासियों के सैंपल जांच किए गए जिनमें 753 पॉजिटिव पाए गए. बिहार में अभी 198 कंटेन्मेंट जोन हैं. 7 लाख 35 हजार घर कंटेन्मेंट जोन में पड़ते हैं.

बिहार में कोरोना डबलिंग रेट 8 दिनों का है. पिछले 24 घंटे में 40 लोग ठीक हो चुके हैं, अब तक कुल 534 लोग कोरोना से स्वस्थ्य होकर घर जा चुके हैं, यानी कोरोना से रिकवरी रेट 36 फीसदी है. लगातार कोरोना पॉजिटिव लोगों की संख्या भी बढ़ रही है.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.