बिहार में एक IAS ऑफिसर को भी हुआ कोरोना, महकमे में मच गया हड़कंप.
सिटी पोस्ट लाइव :कोरोना के संक्रमण की चपेट में आम और खास सभी लोग आने लगे हैं.पुलिस जवानों के बाद अब एक IAS अधिकारी कोरोना संक्रमण के शिकार हो गए हैं.पॉजिटिव पाए गए हैं. नवादा के हिलसा अनुमंडल पदाधिकारी के पद पर तैनात IAS ऑफिसर को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद प्रशासनिक महकमे में हडकंप मच गया है.इस अधिकारी के संपर्क में आनेवाले सभी अधिकारियों-कर्मचारियों के हाथ-पाँव फूलने लगे हैं.
बिहार के किसी IAS का कोरोना पॉजिटिव पाए जाने का यह पहला मामला है. स्वास्थ्य विभाग की टीम यह पता लगाने में जुटी है कि आखिर कोरोना कैसे IAS ऑफिसर तक पहुंचा और इसकी चैन क्या है. हिलसा अनुमंडल के उन सभी अधिकारियों-कर्मचारियों की स्क्रीनिंग की तैयारी की जा रही है जो इस कोरोना पॉजिटिव IAS अधिकारी के समपर्क में आएये हैं. इस चेन का पता लगाने में स्वास्थ्य विभाग के साथ साथ पुलिस जुट गई है.
Comments are closed.