City Post Live
NEWS 24x7

पटना में जारी है कोरोना का कहर, आज भी संक्रमितों की संख्या 200 के पार

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : राज्य में आज से ऑनलऑक-4 की गाइडलाइंस जारी कर दी गई है| ऐसे में आज से राजधानी पटना में कई तरह की छूट दी जाएगी, आपको बता दें आज से राजधानी में मॉल शॉपिंग कॉम्पलेक्स और दुकानों को खोलने और बंद करने के समय सीमा पर लगे पाबंदी से छूट मिलेगी. जिस तरह से अब धीरे-धीरे सभी चिजों को खोला जा रहा है, ऐसे में कोरोना फैलने का खतरा भी बढ़ सकता है हालांकि अगर हम आंकड़ों की बात करे तो पटना में आज भी 222 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं और जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 22511 पहुंच चुकी है|

बिहार में कोरोना को लेकर एक अच्छी ख़बर ये है कि बिहार में कोरोना की रिकवरी रेट, बहुत ही अच्छी है, राजधानी पटना में कोरोना संक्रमितों की संख्या 22511 हो गई है जिसमें 20212 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं, जिले में फिलहाल 2208 एक्टिव केस है| राजधानी पटना में कोरोना की रिकवरी रेट 90% हो गई है| सोमवार को दानापुर में 14, फुलवारीशरीफ में 10, बोरिंग रोड में 8, मसौढ़ी में 8, कंकड़बाग में 6, पटेलनगर में 6, संपतचक में 6, बिहटा में 5, हनुमाननगर में 4, बख्तियारपुर में 4, राजवंशीनगर में 3 मरीज मिले हैं। पीएमसीएच में 524 सैंपल की जांच में 23 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इनमें अस्पताल में भर्ती 11 मरीज हैं, आईजीआईएमएस में 1374 सैंपल की जांच में 37 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई जिनमें संस्थान में भर्ती चार मरीज भी हैं।

एम्स में पीएमसीएच के एक डॉक्टर, एम्स के कर्मी, दानापुर की एक दिन की बच्ची व उसकी मां समेत 8 मरीज भर्ती हुए| दो मरीजों की मौत, 16 डिस्चार्ज पीएमसीएच कोविड अस्पताल से एक मरीज को छुट्टी मिली। एम्स में सोमवार को पूर्णिया के मरीज विपिन्न कुमार राय की मौत हो गई। वहीं 10 मरीज डिस्चार्ज हुए जिनमें मनेर का एक दिन का एक बच्चा और आरा की एक दिन की एक बच्ची भी है। एनएमसीएच में अरवल के कोराना मरीज संतोष प्रसाद की मौत हो गई। यहां अबतक 170 मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीं सोमवार को पांच मरीजों के ठीक होने पर अस्पताल से छुट्टी दी गई।

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.