City Post Live
NEWS 24x7

बिहार के चार जिलों में कोरोना से हुई है सबसे ज्यादा मौतें.

पटना , मुजफ्फरपुर और नवादा नहीं भूलेगा कोरोना का कहर, पिछले 23 दिन में 1989 लोगों की मौत.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव :कोरोना महामारी से पुरे बिहार में तबाही मची है.कोरोना वायरस  बिहार में अब तक 4549 लोगों की जान ले चुका है.सबसे ज्यादा  पटना के 1143 लोग मारे गए हैं. मुजफ्फरपुर और नवादा के साथ कई ऐसे जिले हैं जो कोरोना के कहर को कभी नहीं भूल पाएंगे. आंकड़ों के अनुसार, बिहार में अब तक जितनी मौतें हुईं उसका 40% हिस्सा सिर्फ चार जिलों पटना, मुजफ्फरपुर, नवादा और नालंदा में है., राज्य में इस साल मई के 23 दिनों में 1989 लोगों की मौत हो चुकी है.

पटना में सबसे अधिक 1143 लोगों की मौत अब तक कोरोना से हो चुकी है. मुजफ्फरपुर में 267 नवादा में 220 ,नालंदा में 220 लोगों की जान जा चुकी है. गया में अब तक 180 और दरभंगा में 168 , सारण में 148 लोगों को कोरोना ने मार डाला है. वैशाली में 108. रोहतास में 108 और पूर्वी चंपारण में 104 लोगों की जान अब तक कोरोना से गई है.रविवार को 24 घंटे में राज्य के अलग अलग जिलों में कुल 107 लोगों की मौत हो गई है. इसमें पटना के 8 लोग शामिल हैं. अब तक राज्य में कोरोना से कुल 4549 लोगों की मौत हो चुकी है. 24 घंटे में 4002 नए मामले आए हैं जिसके बाद एक्टिव मामलों की संख्या 40691 हो गई है. राज्य का रिकवरी रेट भी अब 93.44% पहुंच गया है.

लॉकडाउन की वजह से कोरोना का संक्रमण तो कंट्रोल में आ रहा है लेकिन  हर दिन मौत का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. 23 मई 107 और 22 मई को 103 लोगों की मौत हुई थी. 21 मई और 20 मई को दो दिनों में 196 लोगों की जान चली गई. मौत का आंकड़ा हर दिन बढ़ता ही जा रही है. पटना में 23 मई को 8 लोगों की मौत हुई जबकि 22 मई को 10 लोगों की जान गई. 20 मई को पटना में 7 लोगों की मौत हो गई थी.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.