City Post Live
NEWS 24x7

57 हजार के पार पहुंचा बिहार में कोरोना का आंकड़ा, लेकिन अब लगेगा लगाम.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव :बिहार में कोरोना का संक्रमण अब धीरे धीरे कम होता जा रहा है.मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की फटकार का असर कोरोना के जांच और बढ़ते संक्रमण पर भी दिखने लगा है.अब 10 हजार की जगह पिछले एक सप्ताह से हर रोज 35 हजार से ज्यादा सैम्पल की जांच होने लगी है.राहत की बात ये है कि जैसे जैसे जांच बढ़ रही है संक्रमण के दर में गिरावट देखी  जा रही है.जानकारों का कहना है कि ये गिरावट कोरोना के नियंत्रण में आने की निशानी हो सकती है.

गौरतलब  है कि क्प्र्पना वायरस की चपेट में आने वाले लोगों की संख्या बिहार में बढ़कर 57 हजार के पार चली गई है. इस बीमारी से बिहार में पिछले 24 घंटे के अंदर 10 लोगों की मौत हो गई है. मरने वालों में वाम दल के एक नेता भी शामिल हैं जिनको कोरोना होने के बाद इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था. सीपीआई के राज्य सचिव सत्यनारायण सिंह की जहां कोरोना से मौत हो गई है वहीं लोजपा के सांसद को भी कोरोना हो गया है.

नवादा से लोजपा सांसद और सूरजभान सिंह के छोटे भाई चंदन सिंह सपरिवार कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक राज्य में अब तक कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 322 पहुंच गई है. खास बात यह है कि राज्य में कोरोना जांच की रफ्तार बढ़ने से इसके मरीजों के मिलने की संख्या में भी इजाफा हुआ है. पिछले 24 घंटे के अंदर राज्य में कोरोना टेस्ट का आंकड़ा 35 हजार के ऊपर चला गया है. बिहार में कोरोना का रिकवरी रेशियो फिलहाल घटकर 63.97% हो गया है. पिछले 24 घंटे में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 1164 है.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.