सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में कोरोना की रफ़्तार थमने का नाम नहीं ले रही है. राज्य में राजधानी पटना संक्रमण के मामने में एक नंबर पर है. तो वहीं भागलपुर दूसरे स्थान पर आ गया है. यहां कोरोना की तीसरी लहर में पहली बार एक साथ 273 लोग संक्रमित हुए हैं. इनमें कई पुलिसकर्मी है तो कई डॉक्टर भी शामिल हैं.
गुरुवार को शहर में पांच चिकित्सक समेत 90 कोरोना पॉजिटिव पाये गये। सिविल सर्जन डॉ. उमेश शर्मा ने बताया कि पन्ना कॉलोनी नया बाजार निवासी 54 वर्षीय आईएमए के पूर्व पदाधिकारी सह हड्डी रोग विशेषज्ञ व उनकी 49 वर्षीय पत्नी कोरोना संक्रमित हुए हैं। इसके अलावा मायागंज अस्पताल के 35 साल के चिकित्सक, 35 वर्षीय महिला चिकित्सक कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं।
इसके अलावा रेलवे स्टेशन पर 32 साल का युवक, जीआरपी भागलपुर का 43 वर्षीय पुलिसकर्मी, आरपीएफ थाने में 50 साल का पुलिसकर्मी व 22 साल की महिला पुलिसकर्मी, आरपीएफ बैरक का 32 साल का पुलिसकर्मी, आरपीएफ पोस्ट में तैनात 32 व 40 साल का जवान कोरोना संक्रमित हुआ है। इसके अलावा केंद्रीय कारा में 37 साल का युवक, पुलिसलाइन में 32 साल का युवक व यूको बैंक का 59 साल का कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।
बता दें पटना में कोरोना का संक्रमण बहुत तेज रफ़्तार से बढ़ रहा है.अगर इसी रफ़्तार से संक्रमण जारी रहा तो बहुत जल्द ही पटना में लॉकडाउन लगाने की नौबत आ सकती है. वैसे तो कोरोना संक्रमण पूरे बिहार में तेजी से फैल चुका है. लेकिन, राजधानी पटना को हॉटस्पॉट जोन घोषित कर दिया गया है. आंकड़ों के अनुसार पटना में हर दिन 2 हजार से अधिक कोरोना पॉजिटिव के मामले निकल कर आ रहे हैं. ऐसे में अब पटना में लॉकडाउन की स्थिति उत्पन्न हो रही है.
Comments are closed.