City Post Live
NEWS 24x7

बिहार में कोरोना का कहर जारी, संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 629

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

बिहार में कोरोना का कहर जारी, संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 629

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में शनिवार को कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के 32 नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 611 तक पहुँच गई. लेकिन रविवार की सुबह बिहार के अलग-अलग जिलों से इस महामारी के 18 नए केस सामने आए. इसके साथ ही बिहार में कोविड-19 (Covid-19)के मरीजों की संख्या बढ़कर 629 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, 7 मरीज सहरसा से हैं, जबकि 7 मरीज मधेपुरा से भी मिले हैं. इसके अलावा दरभंगा से दो और अररिया तथा बेगूसराय से कोरोना के एक-एक नए केस सामने आए हैं. खास बात यह है कि इन सभी 18 मामलों में बीमार होने वाले अधिकांश लोग 12 से 20 साल के बीच के हैं.

बता दें राज्य के कुल 38 जिलों में से 37 जिलों में कोविड-19 के मामले सामने आ चुके हैं. अब कोरोना प्रभावित जिलों की सूची में मुजफ्फरपुर का नाम भी शामिल हो गया है. राज्य के जमुई जिले में अभी तक कोरोना का एक भी केस सामने नहीं आया है. बिहार के 38 में से 37 जिलों में कोरोना वायरस प्रवेश कर चुका है. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि शनिवार को बेगूसराय में 12, रोहतास में 5,अरवल में 3, नवादा और मुंगेर 2-2 और शेखपुरा, वैशाली, भोजपुर, सीवान और खगड़िया में में 1-1 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.