सिटी पोस्ट लाइव: कोरोना महामारी दिन-प्रतिदिन तबाही मचाता जा रहा है. कोरोना की दूसरी लहर काफी तेजी से लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है. वहीं राजधानी पटना की हालत तो और भी गंभीर बनी हुई है. दरअसल, पटना में सुबह से कोरोना के 9 मरीजों की मौत हो चुकी है. पीएमसीएच में 5 मरीजों की मौत हुई है तो वहीं एनएमसीएच में 4 मरीजों की मौत हुई.
बता दें कि, बिहार में गुरुवार को पिछले सारे रिकार्ड टूट गए. एक दिन में सर्वाधिक 6133 नए मामले सामने आये. एक दिन में सर्वाधिक 27 मौतें भी हुईं. राज्य में अब कुल सक्रिय केस बढ़कर 29078 हो गए हैं. संक्रमण दर 6 के ऊपर पहुंच गई. रिकवरी दर भी घट गई है. सक्रिय केस 29 हजार पार पहुंच गया है. कोरोना संक्रमण से बचाव के उपायों को लेकर बरती जा रही लापरवाही का नतीजा है कि राज्य में संक्रमण की रफ्तार तेज हो गई है.
वहीं जानकारी के मुताबिक, आज शाम तक कोरोना मरीजों की मौत के आंकड़े बढ़ सकते हैं. बता दें कि, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज हाई लेवल मीटिंग बुलाई है. जिसमें कोरोना से जुड़े हर एक मामलों पर चर्चे किये जायेंगे. साथ ही स्वास्थ्य व्यवस्था से जुड़े सुविधाएं देने को लेकर भी चर्चा होगी. इसके साथ ही ऐसे पटना में नाईट कर्फ्यू को लेकर भी निर्णय लिया जायेगा.
Comments are closed.