City Post Live
NEWS 24x7

बिहार में फिर फूटा कोरोना बम, एक साथ मिले 349 मरीज, संक्रमितों की कुल संख्या हुई 11 हजार 460

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइवः बिहार में कोरोना का विस्फोट अब रोज सामने आ रहा है। आज कोरोना के 349 नये मामले सामने आये हैं। एक साथ इतनी बड़ी संख्या में मरीजों का मिलना यह बताता है कि संकट कितना गहरा हो गया है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा आंकड़े के मुताबिक 349 लोग कोरोना पॉजिटव मिले हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 11460 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य के कई जिलों में कोरोना संक्रमण काफी तेजी से फैल रहा है.

कोरोना के ताजा मामले सूबे के कई जिलों से सामने आए हैं. विभाग के ताजा अपडेट के मुताबिक सूबे के 28 जिलों से ये नए 349 मरीज सामने आये हैं.शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से ताजा अपडेट जारी की गई . विभाग की ओर से जारी इस नियमित अपडेट के मुताबिक पिछले 24 घंटे में राज्य के अंदर 6 और लोगों की मौत हो गई. इसके साथ ही बिहार में अब तक 84 लोगों की मौत कोरोना वायरस के कारण हो गई है. अनलॉक-1 में कोरोना संकट के बीच पिछले महीने 40 लोगों की मौत हुई थी.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.