सिटी पोस्ट लाइव : राजधानी पटना में एक बार फिर से कोरोना का कहर ढाने लगा है.राजधानी में एकबार फिर से कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ने लगी है.पटना में रविवार को राजभवन के चार, निर्वाचन आयोग के एक, आईएएस अधिकारी के रसोइया और जिला के सिविल सर्जन समेत 297 लोगों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. पटना के 2 समेत 5 संक्रमितों ने इलाज के दौरान दम भी तोड़ दिया है. जानकारी के मुताबिक करीब 1 महीने बाद एम्स में दोबारा भर्ती संक्रमितों की संख्या 200 हो गई है. इसके साथ ही प्रतिदिन ठीक होने की दर भी घटकर 66 फीसदी हो गई है.
कोविड अस्पताल पटना एम्स में भर्ती पंचायती राज मंत्री कपिल देव कामत की हालत रविवार को थोड़ी और खराब हो गई. एम्स के कोरोना नोडल पदाधिकारी का कहना है कि मंत्री भर्ती होने के बाद से लगातार वेंटिलेटर पर हैं. उनकी हालत में 24 घंटे डॉक्टरों की टीम नजर रख रही है.इसके साथ ही बताया गया है कि हर दूसरे दिन डायलिसिस होने के साथ हृदय से ठीक से काम नहीं कर रहा इसके साथ ही बॉडी में ऑक्सीजन लेबल भी कम है.
गौरतलब है कि कोरोना की न तो दवा आई है ना ही कोई टीका.इस बीच नेताओं और लोगों के सर पर चुनाव का बुखार इस कदर चढ़ा हुआ है कि वो कोरोना के बुखार को भूल गए हैं.सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियाँ उड़ाई जा रही है. चुनावी आपाधापी में अधिकारी से लेकर आम लोग बेपरवाह नजर आ रहे हैं.अगर यहीं हाल रहा तो एकबार फिर से बिहार में कोरोना का कहर शुरू हो सकता है.
Comments are closed.