City Post Live
NEWS 24x7

पुलिस मुख्यालय पर कोरोना का अटैक, 1 IG ,3 DSP, 1 इंस्पेक्टर समेत 7 पुलिसवाले संक्रमित.

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव :बिहार में बेकाबू कोरोना बेकाबू होता जा रहा है. लगातार सूबे में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. बिहार में अब कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 26 के हजार के पार चला गया है.लेकिन सबसे ज्यदा चिंता इस बात को लेकर है कि फ्रंट वारियर्स डॉक्टर और पुलिसकर्मी इसकी चपेट में तेजी से आते जा रहे हैं.पटना में रविवार को 109 कोरोना  मरीज मिले हैं. जिले में अबतक संक्रमितों की संख्या 3657 हो गई है.

कोरोना के नोडल अफसर डॉ. एसपी विनायक ने कहा कि लॉकडाउन   और कंटेनमेंट जोन बनाने का असर दिख रहा है.लेकिन खबर आ रही है कि  पुलिस मुख्यालय के एक आईजी की तबीयत बिगड़ गई है.वो कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. उनके बाडीगार्ड भी पॉजिटिव है. पुलिस मुख्यालय में ही तैनात 3 डीएसपी, एक इंस्पेक्टर और सात जवान भीकोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. एक संक्रमित डीएसपी को जब पटना एम्स में जगह नहीं मिला तो उन्होंने  घर में सारी व्यवस्था कर ली है.

पटना के रामकृष्णानगर थाना के एक जमादार भी को कोरोना पाजिटिव पाया गया है. रविवार को  एम्स में 42 नए संक्रमितों को एडमिट किया गया. इनमें एनएमसीएच के हड्डी विभाग के हेड, आरा के एक बड़े डाक्टर, महावीर वात्सल्य के पूर्व निदेशक भी संक्रमित हो गए हैं. इनके अलावा एम्स के नर्सिंग के तीन फैकल्टी, आठ नर्सिंग की छात्रा और एक फिजियो थेरेपिस्ट भी संक्रमित हो गए हैं. सिविल सर्जन के मुताबिक रविवार को कंकड़बाग, कदमकुआं, कांटी फैक्ट्री, आशियाना, दीघा, एग्जीबिशन रोड, बोरिंग रोड, रामनगरी, राजेंद्रनगर, पटना सिटी आदि इलाकों में संक्रमित मिले हैं.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.