सिटी पोस्ट लाइव: कोरोना महामारी की वजह से जहां एक तरफ मौत के आंकड़े रोज बढ़ रहे हैं. हर तरफ चीख पुकार मची हुई है. लेकिन, इन सब के बावजूद लोग कोरोना गाइडलाइन्स की धज्जियां उड़ा रहे हैं और लगातार लापरवाही कर रहे हैं. दरअसल, एक बार फिर से भीड़-भाड़ वाले जगह पर डीजे की धुन पर नर्तकियों का विडियो खूब तेजी से वायरल हो रहा है. खबर की माने तो, यह मामला मोतिहारी जिले का है.
बता दें कि, कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए सरकार द्वारा लोगों की सुरक्षा को देखते हुए कई सारे गाइडलाइन्स जारी किये गए थे. लेकिन, लोग एक के बाद कोरोना को लेकर लापरवाही बरत रहे हैं. जिसके कारण संक्रमितों के आंकड़ों के साथ-साथ मौत के आंकड़े भी बढ़ते जा रहे हैं. विडियो में साफ़ देखा जा सकता है कि उस जगह पर लोगों की भीड़ जुटी हुई है. सभी ठुमके लगते हुए देखे जा रहे हैं.
एक के बाद एक इस तरह के मामले सामने आने के बाद अब लोगों द्वारा प्रशासन पर सवाल खड़े होने शुरू हो गए हैं. लोग प्रशासन की लापरवाही मां रहे हैं. हालांकि, जब पुलिस को इस मामले के बारे में पता चला तो पुलिस हरकत में आ गयी और एक्शन लेते हुए अब तक केवल डीजे को जब्त किया गया है. वहीं, प्रशासन को अब इस तरह के मामलों में सक्रियता लाने की जरूरत है.
Comments are closed.