सिटी पोस्ट लाइव: कोरोना महामारी के बीच गंगा में शवों के मिलने का मामला काफी तूल पकड़ चूका है. वहीं, इसे लेकर विपक्ष भी लगातार सरकार पर हमलावर बानी हुई है. इस मामले को नीतीश सरकार ने गंभीरता से लेते हुए अब महत्वपूर्ण आदेश जारी कर दिया है. दरअसल, इस मामले में सरकार ने लावारिस शवों का सम्मानपूर्वक अंत्येष्टि करने का निर्देश दिया है. इसके साथ ही आठ बिंदुओं पर सभी डीएम-एसपी को कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं.
जानकारी के मुताबिक, जारी किये गए निर्देशों के अनुसार शवदाह स्थलों या अन्य किसी स्थान पर शवों को बिना जला, अधजला या बिना दफनाया हुआ नहीं छोड़ा जायेगा. लावारिस शव मिलने पर नियम के तहत सम्मानपूर्वक अंत्येष्टि की जाएगी. इसके साथ ही यह बह कहा गया है कि, शवों के अंतिम संस्कार के लिए सरकार द्वारा दी जा रही सहायता जिसमें कोरोना मरीज के शव या लावारिस शव का बिना शुल्क अंत्येष्टि, बीपीएल को मिलनेवाला कबीर अंत्येष्टि अनुदान लाभुकों को दिलाना सुनिश्चित किया जाए.
इसके साथ ही शवदाह स्थलों, घाटों पर पुलिस की तैनाती करने और शवों के सम्मानपूर्वक अंत्येष्टि को जागरूकता अभियान चलाने के लिए भी कहा गया है. नीतीश कुमार द्वारा किये गए बैठक में कोरोना जांच बढ़ाने के आदेश देने के साथ ही इसके रोकथाम पर पर पूरी तरह से कार्य करने का आदेश दिया गया है. साथ ही गांव इलाकों में भी साड़ी सुविधाएं उपलब्ध करवाने की बात कही गयी है.
Comments are closed.