मरकज वालों ने बढ़ा दी है CM नीतीश की टेंशन, NIA को भी नहीं मिल रहा 55 का सुराग.
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में कोरोना का संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है.कोरोना मरीजों की संख्या आज 28 तक पहुंच गई है.मरकज मजहबी जमात में शामिल होने आये लोग एटम बम बन गए हैं.उनकी वजह से कोरोना मरीजों की संख्या में तेजी से बढ़ रही है. बिहार में दिल्ली से लौटे 55 मरकज वाले कहां छिपें हैं और इनके छिपने की वजह क्या है,जबाब अभीतक अनुतरित है. राज्य सरकार अबतक 12 मरकज वालों को ही खोज पाई है जबकि 55 अभी भी कहीं छिपे हुए हैं.
बिहार सरकार हर हाल में उन मरकज वाले 55 लोगों तक पहुंचना चाहती है. बिहार पुलिस के साथ एटीएस और एनआईए को भी लगाया गया है. लेकिन सरकार को अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है. इनसब के बीच बड़ा सवाल यह है कि आखिर सरकारी अपील के बाद भी ये मरकज वाले लोग सामने क्यों नहीं आ रहे हैं?मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पीएम मोदी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में यह बताया है कि तबलीगी जमात के 112 लोगों की सूची उन्हें मिली है.लेकिन अबतक केवल 12 लोगों को ट्रेस किया जा सका है. इनमें से कई लोग बिहार के बाहर ठहरे हुए हैं. 55 लोगों को ट्रेस करने में सरकार लगी हुई है.
मुख्यमंत्री ने कहा है कि तबलीगी जमात के चलते बड़ा संकट पैदा हो गया है. विदेश से बिहार आए सभी लोगों पर सरकार नजर बनाए हुई है. सभी लोगों का टेस्ट करवाया जा रहा है.लेकिन मरकज वाले लोग जिनसे संक्रमण का सबसे ज्यादा खतरा है, अभीतक छुपे हुए हैं.
Comments are closed.