City Post Live
NEWS 24x7

स्वास्थ्य विभाग को CM नीतीश ने दे दिया है बड़ा टास्काक, पूरा कर पायेगें मंगल पाण्डेय?

कोरोना वायरस के 10 हजार सैंपल की हर रोज जांच कराने का मुख्यमंत्री ने दे दिया आदेश..

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

स्वास्थ्य विभाग को CM नीतीश ने दे दिया है बड़ा टास्काक, पूरा कर पायेगें मंगल पाण्डेय?

सिटी पोस्ट लाइव: कोरोना महामारी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की नींद उड़ा दी है.वो दिन रात अधिकारियों के साथ बैठकें कर रहे हैं.रात दो दो बजे वो अधिकारियों को फोन कर रिपोर्ट मांगने लगते हैं.आज भी उन्होंने  कोरोना महामारी को लेकर उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की. बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अधिकारियों को कई निर्देश दिए.सबसे बड़ा सवाल-क्या स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय मुख्यमंत्री के इस टास्क को पूरा कर पायेगें?

मुख्यमंत्री ने कहा कि 7 दिनों के अंदर अन्य राज्यों से बिहार आने वाले इच्छुक लोगों को लाने की व्यवस्था सुनिश्चित करने का आदेश दिया. उन्होंने इसके लिए दुसरे राज्यों के साथ समन्वय स्थापित कर तुरंत कार्यवाही करने को कहा है. मुख्यमंत्री ने रैंडम जांच को अपर्याप्त बताते हुए कहा कि इससे काम नहीं चलनेवाला.अब कोरोना वायरस जांच को तेज करना होगा.उन्होंने टेस्टिंग हर रोज कम से कम 10 हजार तक बढ़ाये जाने का बड़ा टास्क स्वास्थ्य विभाग को दे दिया है.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ऑक्सीजन सप्लाई पल्स ऑक्सीमीटर एवं अन्य सुविधाओं के साथ आइसोलेशन बेड की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया. हेल्थ सेंटर की भी संख्या बढ़ाने और पर्याप्त बेड तैयार रखने का निर्देश जारी करते हुए उन्होंने कहा कि अन्य बीमारियों के इलाज के लिए अस्पतालों में OPD और निजी अस्पताल को भी सामान्य रूप से चलाने की व्यवस्था की जाए.ताकि गैर-कोरोना बीमारी के इलाज में किसी प्रकार की कोई कठिनाई न हो.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.