सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में कोरोना संक्रमण के आंकड़ों में इजाफा देखने को मिल रहा है. जहां पहले हर रोज 2 या 1 की संख्या में मरीज मिल रहे थे वहीं अब 10 से 12 लोग हर दिन मिल रहे हैं. यही नहीं बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच पहली मौत सामने आई है. वहीं इसे लेकर सीएम नीतीश ने जनता दरबार के बाद मीडिया से बातचीत में कहा कि सरकार पूरी तरह सतर्क है. कोरोना की जांच और इसके प्रभावितों की इलाज की पूरी व्यस्था की जा रही है. बिहार में अभी ओमिक्रॉन का एक भी मामला नहीं है. इसकी जांच के लिए सैंपल हमलोगों ने दिल्ली भेजा है, जिसकी रिपोर्ट आनी अभी बाकी है. उन्होंने कहा कि ओमिक्रॉन वेरिएंट की जांच बिहार में भी कराई जाएगी. इसकी तैयारी चल रही है.
बता दें रविवार को 15 संक्रमितों में 12 की जांच रिपोर्ट निजी पैथोलॉजी से आई है. राज्य स्वास्थ समिति की जिन महिला डॉक्टर की शनिवार की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी उनके डॉक्टर पति की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. ये दोनों वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके हैं और हल्के लक्षण को देखते हुए दोनों को होम आइसोलेशन में रहने की अनुमति मिल गई है. रविवार को दोनों के लिए घर पर दवाएं भिजवाई गई हैं. गौरतलब है कि कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन को लेकर खतरा सबसे अधिक है. फिलहाल तो ओमिक्रोन के एक भी मामले की पुष्टि नहीं हुई है. लेकिन असावधानी हुई तो कही फिर से तीसरी लहर देखने को न मिल जाए.
Comments are closed.