सिटी पोस्ट लाइव : कोरोना संकट को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज हाई लेवल समीक्षा बैठक करेंगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज सभी विभागीय पदाधिकारियों के साथ-साथ प्रमंडलीय आयुक्तों पुलिस महानिरीक्षकों और जिलों के डीएम-एसपी से बात करने वाले हैं. कोरोना संक्रमण और उससे निपटने के लिए सरकार ने जिन स्तरों पर तैयारी की है उनकी ग्राउंड रियलिटी पर मुख्यमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पदाधिकारियों से फीडबैक लेंगे. मुख्यमंत्री की इस हाई लेवल मीटिंग में मुख्य सचिव, डीजीपी के अलावे राज्य के अन्य वरीय पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे.
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार आपदा के बीच अधिकारियों से फीडबैक ले रहे हैं.विडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के जरिये कोरेंटाईन सेंटरों पर रह रहे प्रावासी मजदूरों का हालचाल ले रहे हैं.वो लगातार प्रवासी मजदूरों को लेकर कई स्तर पर काम करने का निर्देश अधिकारियों को देते रहे हैं. नीतीश कुमार ने अधिकारियों को दूसरे राज्यों में फंसे ऐसे बिहारियों को एक-एक हजार की आर्थिक मदद तुरत भेंजने का निर्देश दिया है जो अब तक इससे वंचित रहे हैं. गौरतलब है कि पहले चरण में उन्हें राज्य सरकार की तरफ से आर्थिक मदद भेजी गई थी उनका बैंक खाता बिहार में था लेकिन अब जिन बिहारियों का बैंक खाता बिहार में नहीं होगा सरकार उन्हें भी आर्थिक मदद देगी.
Comments are closed.