सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में कोरोना की भयावहता को देखते हुए नीतीश सरकार ने लॉकडाउन लगाया था. कोरोना चेन को ध्वस्त करने की यह कोशिश रंग लाई और बिहार में संक्रमण का दर सबसे निचले स्तर पर है. हालांकि खतरा अभी खत्म नहीं हुआ है, लेकिन मामलों में अब भारी गिरावट है जो बिहार वासियों के लिए राहत की खबर है. वहीं अब जब कोरोना का चेन टूटा है तो लॉकडाउन भी खत्म करने की बात सामने आ रही है. सूत्रों की माने तो 8 जून से बिहार में अनलॉक की शुरुआत होने जा रही है. जिसमें लोगों को बहुत राहत मिलेगी. कारोबारियों सहित कई नियमों में बदलाव करते हुए सरकार अनलॉक 1 की शुरुआत करेगी.
जानकारी अनुसार सीएम नीतीश कुमार ने सभी डीएम से फीडबैक ली है और उसी के आधार पर ये रणनीति बनाई गई है कि बिहार में 8 जून के बाद लॉकडाउन की अवधि बढ़ाना सही नहीं है, हालांंकि सभी डीएम को सख्ती बरतने का अधिकार दिया जाएगा और जिलाधिकारी संक्रमण की स्थिति को देखते हुए अपने इलाके में सख्ती बरतने के साथ धारा 144 के साथ लॉकडाउन जैसा नियम लागू कर सकेंगे. अनलॉक के फैसले पर सोमवार को फैसला लिया जा सकता है. हालांंकि कई ऐसी चीजें हैं जिनमें उन्हें आजादी नहीं मिलेगी. जैसे शादी-ब्याह में अभी पूरी तरह छूट नहीं दी जाएगी, लेकिन पहले से बने नियमों में बदलाव होगा और 20 से ज्यादा लोग अब शामिल हो सकेंगे. साथ ही बड़े आयोजन नहीं कर सकते जिसमें ज्यादा भीड़ जमा होने की संभावना है.
Comments are closed.