City Post Live
NEWS 24x7

दुर्गा पूजा में मेला घूमने के लिए चाहिए सर्टिफिकेट, बिना प्रमाण पत्र पंडाल में नहीं मिलेगी एंट्री

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव : राजधानी पटना में इस बार दुर्गा पूजा पंडाल देखने को मिलेंगे । लेकिन थोड़ी मुश्किलें भी हैं। पूजा वाली पुरानी रौनक लौटेगी कि नहीं फिलहाल सस्पेंस है। क्योंकि इस बार पटना जिला प्रशासन कोविड के खतरों के बीच कड़ी शर्तों के साथ पूजा पंडालों को मूर्तियां स्थापित करने की अनुमति दे रहा है। इसे लेकर आपदा प्रबंधन ने गाइडलाइन जारी कर दी गई है. जिसके मुताबिक अगर आपको मेला घूमना है, पंडालों में जाकर दर्शन करने हैं तो आपको सर्टिफिकेट की जरुरत होगी.

गाइडलाइन  में कहा गया है कि त्योहारों के दौरान राज्य के बाहर से बड़ी संख्या में लोग आएंगे. ऐसी स्थिति में कोविड-19 के संभावित प्रसार पर नियंत्रण हेतु यह निर्णय लिया गया है. यह भी कहा गया है कि पूजा के लिए समिति के कार्यकर्ताओं का कोविड-19 टीके का कम से कम प्रथम खुराक लिया होना आवश्यक है. पंडाल की घेराबंदी की जाएगी. स्वास्थ्य विभाग पूजा पंडालों के समीप कोविड जांच व टीकाकरण की व्यवस्था करेगी. पूजा के दौरान स्वास्थ्य विभाग इस पर विशेष निगरानी रखेगी.

पत्र में बताया गया है कि दुकान एवं प्रतिष्ठान, शिक्षण संस्थाएं, सार्वजनिक स्थल सामान्य रूप से खुलेंगे पर कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन आवश्यक है. गौरतलब है कि इस बार दुर्गा पूजा 7 अक्टूबर से शुरु होकर 15 अक्टूबर तक चलेगी। इस बार पूजा पंडाल लगाने की अनुमति दी है. पटना में सैकड़ों की संख्या में पूजा पंडाल लगते हैं. हर साल की तरह इस बार भी पूजा पंडालों को यह लाइसेंस लेना होगा लेकिन इस बार कोरोना में गाइडलाइन बदली होगी. हालांकि ज्यादातर पूजा समितियां और पंडाल साल 2020 जैसी इस बार भी पूजा आयोजित करेंगे।

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.