केन्द्र सरकार सभी राज्यों की सीमाएं सील करने का दिया आदेश.
राज्य सरकारों को दिया लॉक डाउन में फंसे लोगों के खाने-पीने और हेल्थ चेक की व्यवस्था का आदेश.
केन्द्र सरकार सभी राज्यों की सीमाएं सील करने का दिया आदेश.
सिटी पोस्ट लाइव : लॉक डाउन के बीच लोगों की पलायन को लेकर केन्द्र सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. गौरतलब है कि पलायन की वजह से लॉक डाउन के फेल होने का खतरा बढ़ गया था.इस खतरे को भांपते हुए केंद्र सरकार ने सख्त रुख अख्तियार कर लिया है. केंद्र सरकार की तरफ से आदेश दिया गया है कि सभी राज्यों और जिलों की सीमाएं सील कर दी जाएं और बाहर से आने वाले लोगों को सीमाओं पर ही कैंपों में रखा जाए.
केंद्र सरकार ने यह भी कहा है कि दूसरे राज्यों के मजदूरों के रहने का इंतजाम किया जाए और उनको समय से पैसे भी पेमेंट किया जाएं. आदेश नहीं मानने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी.केंद्र सरकार ने कहा है कि कोरोना को फैलने से रोकने के लिए सरकार ने लॉकडाउन का फैसला किया, लेकिन शहरों से लोगों के पलायन के चलते यह लॉकडाउन फेल होता दिखा रहा है.
केन्द्र सरकार ने सभी राज्य सरकार को सख्त हिदायत देते हुए कहा है कि किसी भी हाल में पलायन को रोका जाए. जो जहां है उन्हें वहीं रोककर उनके रहने खाने की व्यवस्था की जाए. गौरतलब है कि योगी सरकार ने बसों से यूपी में फंसे बिहारियों को भेंजना शुरू कर दिया था.मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसपर कड़ा एतराज जताया था और कहा था कि ऐसे तो pm का लॉक डाउन फेल हो जाएगा.
Comments are closed.